अयोध्या। कोरोना महामारी के चलते पंजाब नेशनल बैंक विगत कई दिनों से गरीबों बेरोजगारों की मदद करता आ रहा है समय समय से खाद्य सामग्री वितरण से लेकर,मास्क सैनिटाइजर भी वितरण कर चुका है साथ ही इसी दौरान 51000 रुपया भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे चुका है। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक ने आज नई पहल करते हुये सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजर ऑटोमेटिक मशीन लगवा रहे है जिससे कोरोना की लड़ाई में विजयी प्राप्त हो सके। शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंडल प्रमुख आर एस रोहिल ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या परिसर में सेनेटाइजर ऑटोमेटिक मशीन लगवा कर भक्तों के लिए इसकी शुरुआत की जिससे बाहर से आए हुए कोई भी भक्तगण सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए भगवान का दर्शन कर सके । इस दौरान मंडल प्रमुख आर एस रोहिल ने कहा कोरोना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह पहल की गई है फिलहाल अभी कुछ जगहों में ही ऑटोमेटिक मशीन लग रही है धीरे-धीरे जनपद के कई क्षेत्रों में यह मशीन लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा। इस दौरान उप उपमंडल प्रमुख चितरंजन दास ,मुख्य प्रबंधक एपी मिश्रा,एचएस भुल्लर, अशोक कुमार पांडे,विपिन सिंह ,मुकेश दुबे,मिथिलेश कुमार पांडे,पद्मिनी श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पंजाब नेशनल बैंक सेनेटाइजर मशीन
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …