पीएनबी ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में लगवाई सेनेटाइजर मशीन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। कोरोना महामारी के चलते पंजाब नेशनल बैंक विगत कई दिनों से गरीबों बेरोजगारों की मदद करता आ रहा है समय समय से खाद्य सामग्री वितरण से लेकर,मास्क सैनिटाइजर भी वितरण कर चुका है साथ ही इसी दौरान 51000 रुपया भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे चुका है। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक ने आज नई पहल करते हुये सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजर ऑटोमेटिक मशीन लगवा रहे है जिससे कोरोना की लड़ाई में विजयी प्राप्त हो सके। शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंडल प्रमुख आर एस रोहिल ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या परिसर में सेनेटाइजर ऑटोमेटिक मशीन लगवा कर भक्तों के लिए इसकी शुरुआत की जिससे बाहर से आए हुए कोई भी भक्तगण सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए भगवान का दर्शन कर सके । इस दौरान मंडल प्रमुख आर एस रोहिल ने कहा कोरोना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह पहल की गई है फिलहाल अभी कुछ जगहों में ही ऑटोमेटिक मशीन लग रही है धीरे-धीरे जनपद के कई क्षेत्रों में यह मशीन लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा। इस दौरान उप उपमंडल प्रमुख चितरंजन दास ,मुख्य प्रबंधक एपी मिश्रा,एचएस भुल्लर, अशोक कुमार पांडे,विपिन सिंह ,मुकेश दुबे,मिथिलेश कुमार पांडे,पद्मिनी श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  रामनगरी की जलवायु को स्वच्छ बनाए रखना बड़ी चुनौती : गिरीश पति त्रिपाठी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya