अयोध्या की मर्यादा व परंपरा के अनुरूप होगा पीएम का स्वागत: वेद प्रकाश गुप्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-501 बटुकों के स्वातिवाचन और पुष्पवर्षा से होगा पीएम का स्वागत अभिनंदन

अयोध्या। 501 बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन तथा संत-महंतों के शंखनाद और घंटा-घड़ियाल की पवित्र ध्वनि के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। साकेत महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वैदिक परंपरा के अनुरूप स्वातिवाचन होगा। वहीं साकेत महाविद्यालय से रामजन्मभूमि गेट नंबर-11 तक सड़क के दोनों ओर खड़े लोग पुष्पवर्षा के माध्यम से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। स्वागत के लिए 12 मंच बनाए गए हैं जहां से पुष्प वर्षा की जाएगी। स्वागत पथ पर सात स्थानों पर सांस्कतिक कार्यक्रम होगा। पीएम के स्वागत की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक और संवाद का सिलसिला दिनभर चलता रहा।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने मणिराम दास छावनी में महंत कमलनयन दास, रानोपाली आश्रम में महंत डॉ. भरत दास और श्रीराम बल्लभ कुंज में महंत शैलेन्द्र दास से भेंट कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। इसके बाद सर्किट हाउस में पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर सहमति बनी।

पार्षदों के साथ बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत अयोध्या की मर्यादा और परंपरा के अनुरूप किया जाएगा। यह अवसर हमारे लिए गर्व और सौभाग्य का क्षण है। सभी कार्यकता पूर्ण मनोयोग से स्वागत की तैयारियों में जुटें। प्रशासन, धार्मिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों की सहभागिता से यह अवसर ऐतिहासिक स्वरूप धारण करता दिखाई दे रहा है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या हमेशा से आध्यात्मिकता की राजधानी रही है। प्रधानमंत्री का स्वागत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। यह अयोध्या की संस्कृति है। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम स्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। बिजली, स्वच्छता, पेयजल, यातायात और सुरक्षा की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  ध्वजारोहण समारोह के साथ ही साकार होगा नव्य अयोध्या का सपना

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम के ऐतिहासिक स्वागत के लिए टोलियां बनाई गई है। सभी टोलियों से प्रातः सात बजे तक अपने नियत स्थान पर पहुंचने के लिए कहा गया है। सड़कों, मंदिरों और मार्गों को दिव्य सजावट से अलंकृत किया जा रहा है। बैठक में पार्षद रमाशंकर निषाद, जितेन्द्र निषाद, गरिमा मौर्या, विकास कुमार, मनीष कुमार, खुशीराम, बृजेन्द्र सिंह, महंत अनुज दास, रिशु पाण्डेय, सौरभ सूर्यवंशी, अशोका द्विवेदी, अभय श्रीवास्तव, विनय जायसवाल सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में पार्षद व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya