अयोध्या। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा जनपद अयोध्या की एक बैठक डॉ. रामकिशोर की अध्यक्षता में संघ भवन जिला चिकित्सालय अयोध्या में किया गया। बैठक का संचालन शाखा सचिव डॉ. विपिन कुमार वर्मा ने किया, जिसमें चिकित्सा अधिकारियों के एसीआर के संबंध में चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने बताया कि सेल्फ एसेसमेंट भरा जा चुका है और अभी अग्रसारित होना बाकी है जिसके लिए संघ के सभी पदाधिकारी उच्चाधिकारियों से सहयोग चाहते हैं कि समय से सभी चिकित्सा अधिकारियों का एसीआर शासन को भेज दिया जाए। चिकित्सा अधिकारियों के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया गया कि सभी चिकित्सक अपने कार्य एवं व्यवहार में सरलता लाएं और जिला प्रशासन से मांग करने की आवश्यकता है कि चिकित्सालय परिसर में पुलिस चैकी स्थापित कराया जाए। अन्य मुद्दों में सदस्यों ने कहा की जनपद की सीएचसी – पीएचसी से वा अन्य जनपद से जो इंजरी केस आते हैं उनका मेडिको लीगल पूरा करा कर ही जिला चिकित्सालय को रिफर किया जाए। वहीं 108 एंबुलेंस के द्वारा जो मरीज रिफर होकर जिला चिकित्सालय लाए जाते हैं उन्हें पहले निकटतम रेफरल यूनिटध् हॉस्पिटल में भेजा जाए तत्पश्चात ही जिला चिकित्सालय अयोध्या को रेफर किया जाए। बैठक में डॉ. आर पी राय, डॉ आर .सी गुप्ता, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. एस के त्रिपाठी, डॉ. विजय हरी आर्य, डॉ. एके वर्मा, डॉ. मिथलेश भारती, डॉ. विपिन कुमार वर्मा, डॉ. निशांत सक्सेना, डॉ. रजत चैरसिया, डॉ. आसाराम आदि मौजूद रहे।
विभिन्न समस्याओं को पीएमएस की हुई बैठक
36
previous post