-राम मंदिर के निर्माण कार्यों की ली जानकारी
अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या राममय हो गई है। दीपोत्सव की अद्भुत छटा बिखर रही है , रामकथा पार्क को राजभवन की तरह सजाया गया है। दीपोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं, साकेत महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रामलला की आरती उतारी और उन्हें प्रणाम किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर के नक्शे को देखा और जानकारी ली। पीएम मोदी ने निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। पीएम मोदी को जानकारी देने के लिए एक गैलरी का निर्माण किया गया था जिसके जरिए उन्हें जानकारी दी गई।
श्रीराम से जुड़े प्रसंगों की निकली शोभायात्रा
-छठवें दिव्य दीपोत्सव का रविवार सुबह विधिवत शुभारंभ हुआ। उदया चौराहे से श्रीराम से जुड़े प्रसंगों की भव्य झांकियों की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में विभिन्न लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते रहे। इसे देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। वहीं राम की पैड़ी पर बिछाए गए सभी 17 लाख दीपों में सुबह से तेल व बाती डालने का कार्य शुरू किया गया। राम की पैड़ी प्रधानमंत्री व अन्य अतिथियों के स्वागत में सजकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है।
दूसरी ओर राम नगरी अयोध्या सुरक्षा के कड़े घेरे में है। साकेत महाविद्यालय से लेकर नया घाट तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षाकर्मी सघन तलाशी व आईडी चेक करने के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दे रहे हैं।