परिवार सम्पर्क अभियान में सांसद ने वितरित किया पत्रक
अयोध्या। महानगर के रेलवे कालोनी वार्ड में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संदेशों को घर घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा के द्वारा परिवार सम्पर्क अभियान चलाया गया। सांसद लल्लू सिंह ने महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा की मौजूदगी में पत्रकों का वितरण किया। देवकाली क्षेत्र में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा पत्रको का वितरण किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये बड़े फैसलों से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। धारा 370 व 35ए की समाप्ति से कश्मीर में खुशहाली का रास्ता खुला। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली। लाकडाउन में गरीबों, किसानों व मजदूरों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया है। इससे रोजगार की सम्भावनाओं में बढ़ोत्तरी होगी। लघु तथा कुटीर उद्योग के विकसित होने से विकास को गति प्रदान होगी तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगें। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अभियान के तहत पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने बूथ पर घर घर सम्पर्क कर रहे है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का यथवत पालन किया जा रहा है। रेलवे कालोनी वार्ड में जनसम्पर्क के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, उपाध्यक्ष तिलकराम मौर्या मौजूद रहे। इसके साथ में करिअप्पा मंडल में रविसोनकर, देवकाली मंडल में आलोक द्विवेदी, अयोध्या मंडल में बालकृष्ण वैश्य के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया गया। बूथों में अन्य जनसम्पर्क करने वालों में भाजपा नेता अभय सिंह, उपाध्यक्ष विद्याकांत द्विवेदी, महामंत्री परमांनद मिश्रा, राजेश सिंह, रीना द्विवेदी, विजेता जायसवाल, डा अंशुमान मित्रा, आकाशमणि त्रिपाठी, सचिन सरीन, प्रमोद मौर्या, दिवाकर सिंह, मौजूद रहे।