अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी भव्य स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर तक पीएम मोदी करेंगे लोगों का स्वीकार करेंगे अभिवादन


अयोध्या । रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भव्य और दिव्य स्वरूप में सजने को पूरी तरह तैयार है। आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे और राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे। उनका अयोध्या एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक हेलीकॉप्टर से पहुंचना प्रस्तावित है। इसी क्रम में साकेत महाविद्यालय से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो भी आयोजित होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग को आठ जोन में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक तरीके से थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ मोदी का स्वागत करेंगी। प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग समाजों और समूहों की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जोनवार व्यवस्था इस प्रकार है। जोन-1 (एलएचएस) में एसडीएम श्रेया की निगरानी में 150 महिलाएं, जोन-2 (पीएचसी चक्रतीर्थ के पास) में एसडीएम गजेंद्र सिंह की देखरेख में 200 महिलाएं, जोन-3 में निषाद समाज की 300 महिलाएं, जोन-4 (अरुंधती पार्किंग के पास) में सबसे बड़ी टोली – 1200 महिलाएं, जोन-5 (सारा इंटरप्राइजेज प्लॉट) पर 300 महिलाएं,जोन-6 (दर्शन सेल) पर 1000 महिलाएं, जोन-7 (यूसुफ आरा मशीन) पर 300 महिलाएं व जोन-8 (खटीक समाज की भूमि) पर 1500 महिलाएं अपने-अपने स्थान पर तैनात रहेंगी। जोनवार जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। जोन 1-2 की जिम्मेदारी डीडीओ, जोन 3-4 की डीआईओएस, जोन 5-6 की बीएसए एवं डीपीओ तथा जोन 7-8 की जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई है। सभी अधिकारी लगातार रिहर्सल और तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई का हुआ शुभारम्भ

इन जगहों पर होगा सांस्कृतिक आयोजन

रोड शो के साथ-साथ पूरे मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिलेगी। संस्कृति विभाग और प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के अलग-अलग अंचलों के प्रसिद्ध लोक नृत्य और प्रस्तुतियां आयोजित की हैं। प्रमुख प्रस्तुतियां इस प्रकार हैं। साकेत गेट पर नमस्कार मुद्रा, साकेत गेट के सामने संस्कृत महाविद्यालय के छात्र स्वस्तिवाचन करेंगे। रोबोट रेस्टोरेंट के सामने मथुरा के उमाशंकर देसला मयूर लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। पीएचसी चक्रतीर्थ पर महिला समूह नमस्कार मुद्रा, साकेत महाविद्यालय के पूर्वी बाउंड्री की तरफ झांसी के निशांत सिंह भदौरिया राई लोकनृत्य दिखाएंगे। हरजेश पेट्रोल पंप के बाई तरफ अमित कुमार की ओर से फरवाही लोकनृत्य, मौर्य समाज की भूमि पर महिलाएं नमस्कार मुद्रा, बृहस्पति कुंड के बगल अयोध्या की सुमन यादव बधावा लोकनृत्य, सारा इंटरप्राइजेज के बगल लखनऊ की सौम्या गौतम अवधी लोकनृत्य, खटीक समाज की भूमि पर सोनभद्र के कतवारू करमा का लोकनृत्य, गेट नंबर ग्यारह के सामने प्रयागराज की स वर्तिका सिंह देढ़िया लोकनृत्य व यूसुफ आरा मशीन से पहले नमस्कार मुद्रा प्रस्तुत की जाएगी।

करोड़ों रामभक्तों के लिए अविस्मरणीय होगा दृश्य

मार्ग के दोनों ओर रंग-बिरंगे तोरणद्वार, फूलों की सजावट और राममय वातावरण रहेगा। राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराना अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण होगा। सदियों की तपस्या और संघर्ष के बाद बने भव्य राम मंदिर में प्रधानमंत्री स्वयं ध्वजारोहण करेंगे, यह दृश्य करोड़ों रामभक्तों के लिए अविस्मरणीय होगा। योगी सरकार ने इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि पूरे मार्ग पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं ताकि दूर खड़े श्रद्धालु भी प्रधानमंत्री के दर्शन और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक डायवर्जन की भी पूरी योजना तैयार है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya