Breaking News

पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को सौंपा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

एक्सप्रेसवे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्युलिस से पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी

सुलतानपुर। सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद एक फिल्म भी दिखाई गई. इससे पहले अपने संबोधन में सीएम योगी ने ’जय हिंद’ और ’जय-जय श्रीराम’ का नारा लगाया। उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी को भी शुक्रिया अदा किया।

जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने यूपी में विकास पर ध्यान न देने को लेकर पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की। पीएम मोदी ने आदित्यनाथ को ’कर्मयोगी’ तक बताया और कहा कि उनकी अगुवाई में राज्य में हर तबके को एक समान मानकर विकास हो रहा है न कि परिवारवाद के आधार पर। पीएम मोदी ने पूर्व की यूपी सरकारों पर भी इशारों में हमला किया और कहा कि पहले के मुख्यमंत्रियों को मेरे साथ खड़े होने में शर्म आती थी क्योंकि उनके पास काम का हिसाब नहीं होता था।

यह एक्सप्रेस वे यूपी की प्रगति, नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस वे :मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तीन-चार साल पहले जहां कुछ नहीं था वहां मैंने नहीं सोचा था कि कभी विमान से उतरूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे यूपी की प्रगति, नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेसवे है। यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस वे है। जनसभा के दौरान इस दौरान पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हुए कहा कि पहले की सरकारों के लिए विकास वहीं तक था, जहां उनका परिवार था। लेकिन अब की सरकार के लिए पूर्वांचल भी उतना ही जरूरी है। इस एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के साथ बिहार को भी लाभ होगा। इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि एक्सप्रेसवे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा, जिनमें विकास की असीम संभावना है। इसपर आज योगी जी के नेतृत्व में योगी सरकार ने भले ही 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हों लेकिन भविष्य में यह एक्स्प्रेस वे हजारों करोड़ रुपये के निवेश यहां लाने में मदद करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद यूपी में ऐसा काम पहली बार हो रहा है। पहली बार शहरी कनेक्टिविटी को इतनी प्राथमिकता दी गई है। पीएम ने कहा कि आप भी जानते हैं कि जहां अच्छी सड़क पहुंचती है, हाइवे पहुंचते हैं वहां विकास की गति बढ़ जाती है, रोजगार निर्माण और तेज गति से होता है। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी जरूरी है, यूपी के कोने-कोने को जोड़ा जाना जरूरी है। पीएम ने यह भी कहा कि आज योगी सरकार बिना भेदभादव, बिना परिवारवाद, बिना क्षेत्रवाद, बिना जातिवाद किए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ काम में जुटी है। पीएम बोले, ’पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के इर्द-गिर्द बहुत जल्द नए उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए 21 जगहों को चिह्नित करना शुरू कर दिया गया है। यूपी में बन रहे एक्सप्रेसवे नए उद्योगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा, कौन भूल सकता है कानून व्यवस्था और मेडिकल की यूपी में क्या स्थिति थी। यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी, राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में है। बीते साढ़े चार वर्षों में यूपी में चाहे पूरब हो या पश्चिम, हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया है। हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई हैं। अब आप सभी के सहयोग से, उत्तर प्रदेश सरकार की सक्रिय भागीदारी से, यूपी के विकास का सपना अब साकार होता दिख रहा है। आज यूपी में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, एम्स बन रहे हैं, आधुनिक शिक्षा संस्थान बन रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का लोकार्पण किया और आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला। पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का लाभ गरीब और मध्यमवर्ग दोनों को होगी।

देश का संपूर्ण विकास करने के लिए देश का संतुलित विकास करना भी जरूरी

-पीएम मोदी ने कहा कि देश का संपूर्ण विकास करने के लिए देश का संतुलित विकास करना भी जरूरी है। कुछ क्षेत्र आगे चले जाएं, कुछ क्षेत्र दशकों पीछे रह जाएं, यह असमानता किसी भी देश के लिए सही नहीं है। भारत में भी पूर्वी हिस्सा रहा है, पूर्वोत्तर के राज्यों में विकास की इतनी संभावना के बावजूद इन क्षेत्रों में विकास का वह लाभ नहीं मिला जितना होना चाहिए था। यूपी में भी जिस तरह की राजनीति हुई, जिस तरह लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया। यूपी का यह क्षेत्र तो माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबों के हवाले कर दिया गया था। मुझे खुशी है कि आज यही क्षेत्र विकास का नया अध्याय लिख रहा है। मैं यूपी के ऊर्जावान, कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को पूर्वांचल एक्सप्रेस की बधाई देता हूं।

उन्होंने ने कहा, जितनी जरूरी देश की समृद्धि है उतनी ही जरूरी देश की सुरक्षा भी है। यहां हम देखने वाले हैं कि कैसे अब इमरजेंसी की स्थिति में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हमारी वायुसेना के लिए एक और ताकत बन गया है। कुछ ही देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हमारे फाइटर प्लेन अपनी लैंडिंग करेंगे। इन विमानों की गर्जना उन लोगों के लिए भी होगी, जिन्होंने देश में डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को दशकों तक नजरअंदाज किया। मोदी ने कहा कि आज यूपी की डबल इंजन सरकार राज्य के आम जनों को भी अपना मान कर काम कर रही है। पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार में विकास कार्यों को गिनाते हुए यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार में विपक्षी आपा खो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने कार्यकाल में असफल रहे, वे योगी जी की सफलता पचा नहीं पा रहे हैं और जो दूसरों की सफलता पर आपा खो रहे हैं, वे अपनी सफलता को कैसे पचा पाएंगे। पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में यह उम्मीद जताई कि लोगों का आशीर्वाद बीजेपी को ऐसे ही मिलता रहेगा।

नौ जनपदों को जोड़ेगा पूर्वांचल गुजरेगा एक्सप्रेस वे

-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी और लखनऊ जुड़े है। इस एक्सप्रेस वेत पर सात बड़े रेलवे ओवरब्रिज, 104 छोटे ब्रिज, 271 अण्डरपास, 525 पुलिया, आठ प्रसाधन ब्लॉक, आठ जनसुविधा परिसर और आठ पेट्रोल पम्प है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  दीपोत्सव 2024 : इसबार 25 लाख दीयों को प्रज्वलित कर बनाया जाएगा विश्व रिकार्ड

About Next Khabar Team

Check Also

गन्ना सहकारी विकास समिति चुनाव में भाजपा के सभी अध्यक्ष उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये

-दीपेंद्र सिंह फैजाबाद, संतोष सिंह मसौधा व निर्मल शर्मा गनौली सहकारी गन्ना समिति के बने …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.