एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में मंगलवार को कल्पना चावला सभागार में ईनोवेशन एण्ड डिजाइन थिंकिंग एप्लीकेशन ऑफ इंजीनियरिंग विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मैगडॉगबर्ग यूनिवर्सिटी, जर्मनी के डॉ0 संचित राठी ने बताया कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में ईनोवेशन की अपार सम्भावनायें है। इसके लिए छोटे-छोटे प्रोजेक्ट आधार बनते हैं। उन्होंने फेसबुक का उदाहरण देते हुए कहा कि मार्क जुर्कबर्ग ने एक छोटा कम्प्यूटर आधारित एप्लीकेशन बनाया था इससे नेटवर्किग से लोगो को जोड़ना था। आज वही फेसबुक सबसे चर्चित सोशल नेटवर्किग एप्लीकेशन बन गया है। डॉ0 राठी ने छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में सामाजिक, शैक्षिणिक, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे अलग-अलग इंजीनियरिंग के प्रयोग को बड़े ही तार्किकपूर्ण ढ़ग से बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यशाला की रूपरेखा संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने रखा। कार्यक्रम का संचालन इं0 शाम्भवी शुक्ला ने किया। अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापन इं0 अमितेष पण्डित ने किया। इस अवसर पर डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 वंदिता पाण्डेय, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चौरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, डॉ0 अतुल सेन, श्री अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, सुप्रिया त्रिवेदी ,इं.समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूरकेसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह,इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार ,अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर, दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपकखरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चौरसिया, आशुतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।