शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का लिया संकल्प

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आजादी के शहीदों के विचारों से डरती है मोदी-योगी सरकार : अशोक तिवारी

अयोध्या। शहीद अश्फाक उल्ला के शहादत दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य काउन्सिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी और खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
माल्यार्पण के पश्चात वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान पर नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी के विरोध में मार्च निकालकर विरोध व्यक्त किया गया। मार्च के बाद सभा की गयी जिसको पार्टी नेताओं ने संबोधित किया। सभा के दौरान पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं सहित लगभग 30 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया और बस द्वारा पुलिस लाइन ले जाया गया । इसके पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा राज्य काउन्सिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि मोदी योगी की सरकार आजादी के शहीदों के विचारों से डरती है और स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को नष्ट कर देना चाहती है। संविधान विरोधी व नागरिक विरोधी नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी को जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
नगर सचिव अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि योगी मोदी की सरकार लगातार शहीदों का अपमान कर रही है परम्परागत रूप से हर साल जेल के अंदर शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाता था लेकिन इस बार श्रद्धा सुमन अर्पित करने से रोका जाना सरकार के फासिस्ट चेहरे को बेनकाब करता है। भाकपा सहायक जिला सचिव रामजी राम यादव ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों मजदूरों के अधिकारों पर हमले कर रही है और छात्रों नौजवानों पर लाठियां गोलियां चलवा रही जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सभा को अनिरुद्ध मौर्य, हृदय राम निषाद, बद्रीप्रसाद यादव, यासीन बेग, अवधेश निषाद,सहोदरा चौहान,बीपत राम ने संबोधित किया तथा घनश्याम यादव, राम कृपाल जायसवाल, जगन्नाथ, रामतेज यादव, सिद्धनाथ,रामकरन,लछमीना, पिंकी, बिट्टन, चंद्रिका,रमपता, रजपता, राजेश यादव, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya