सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन 2 को
अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय फैजाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में बुधवार को वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी की अध्यक्षता में समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ली ।
वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी द्वारा शपथ ग्रहण के समय सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी एव पारदर्षिता बनाये रखने की अपील की गयी। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने के लिए कहा। इस मौके पर प्रबन्धक श्रीमती शम्मी कुमार व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।