खिलाड़ियों को दम-खम के साथ चाहिए खेलना : आनन्दसेन यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों का किया स्वागत

अयोध्या। खेल के मैदान में खिलाड़ियों को पूरे उत्साह के साथ व दम-खम के साथ खेलना चाहिए ताकि जीत सुनिश्चित हो सके। यह बातें शहीद भवन पर पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने मथुरा में आयोजित द्वितीय ओपेन स्टेट रूरल ओलम्पिक गेम्स में जीत दर्ज कराकर लौटे जनपद के खिलाड़ियों का स्वागत के उपरान्त कहीं। उन्होंने कहा कि सपा की पूर्व सरकारों में खेलों को बहुत बढ़ावा दिया गया। खेल के क्षेत्र में बहुत से ऐतिहासिक कार्य हुए व खिलाड़ियों का सम्मान हुआ। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अपना हौसला बुलन्द रखना चाहिए। पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मथुरा में आयोजित ओलम्पिक गेम्स में भाग लेने गये खिलाड़ियों का जीत के बाद पूर्व मंत्री श्री सेन ने शहीद भवन पर माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर बधाई दी। दौड़ में जनपद के खिलाड़ी मनीष यादव ने 1500 मीटर, सुधाकर यादव 800 मीटर, अखिलेश कुमार सरोज 400 मीटर, रतन आशीष मौर्य 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल व हरिओम ने 800 मीटर, रितेश कुमार ने 200 मीटर, हरीश गुप्ता ने 400 मीटर, अजय जायसवाल ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और जनपद का नाम रोशन किया। टीम के कोच एथेलेटिक्स रवीन्द्र कुमार, टीम मैनेजर रजनी जायसवाल व टीम के सहयोगी अभय प्रताप, प्रिंस मिश्रा, राम सागर यादव, अजय दूबे का भी शहीद भवन पर स्वागत हुआ। इस मौके पर जय प्रकाश यादव, अनिल यादव बब्लू, हरीश सावलानी आदि ने भी खिलाडियों का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म सेवा सप्ताह के अन्तर्गत नगर के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेतिया शिवमन्दिर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ0 ए0के0सिंह ने लोगों को परीक्षण के उपरान्त दवाईयां वितरित की। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने अपना व अपने परिजनों का परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाएं प्राप्त की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya