अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई योग प्रतियोगिता
अयोया। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में योग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि प्रो0 एस0 एस0 मिश्रा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो होती रहती है। खिलाड़ियों को खेल में असफलता से भी सीख लेनी चाहिए। इस खेल प्रतियोगिता में एमबीए, आईटी, शारीरिक शिक्षा और दृश्य कला विभाग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
योग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अंशिका पांडेय प्रथम, आँचल पांडे द्वितीय और अंशिका सिंह तोमर तृतीय स्थान पर रही। जबकि पुरूष वर्ग में अंकित कुमार मौर्य प्रथम अभिषेक कुमार गुप्ता द्वितीय और अनुज पाल तृतीय स्थान पर रहे। वही योग प्रतियोगिता में निर्णायको की भूमिका में डॉ अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, देवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। देर शाम तक खो-खो, रस्साकशी, बैडमिंटन, शतरंज, शूटिंग, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथेलेटिक्स (शॉट पुट, जेवलिन थ्रो,100 मीटर, 200 मीटर, लांग जम्प, ट्रिपल जम्प ) की महिला पुरुष वर्ग की 14 खेलों की प्रतियोगिताएं अभी खेली जानी है। 24 सितम्बर, 2019 को सांय खेलें गए टेबल टेनिस मुकाबले के पुरूष वर्ग में सुजीत कुमार प्रथम, आशुतोष तिवारी द्वितीय और प्रभात मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे जब कि महिला वर्ग में ख़ुशी शर्मा प्रथम, तनु सोलंकी द्वितीय और वैशाली चंद्रा तृतीय स्थान पर रही। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी टेबल टेनिस और योग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई है। 26 सितम्बर, 2019 को शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अपराह्न 2 बजे पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन पर होगा। विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत सभी खिलाड़ी अन्य 14 खेलों में प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक खिलाड़ी अमिनिटी सेंटर पर पंजीकरण कर अपनी प्रतिभागिता सुनश्चित कर सकते है। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य, ओम प्रकाश सिंह, डॉ तरुण गंगवार, आनंद मौर्य, एच.एन. मिश्र,अक्षय अग्रहरि, खिलाड़ी, खेलप्रेमी और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।