अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या सत्र 2018-2019 के अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राजभवन लखनऊ में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में हाॅकी पुरूष, हैण्डबाल महिला, तीरंदाजी, क्रिकेट जैसे खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। राजभवन स्थित गांधी सभागार में खिलाड़ियों ने समारोह में भाग लेने का रिहर्सल भी किया। सम्मान समारोह सम्मानित होने वाले विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के नेतृत्व में राजभवन पहुॅच गया है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के साथ विभाग के शिक्षक डाॅ0 संतोष गौड़, डाॅ0 मुकेश वर्मा, कोच अरविन्द यादव, नवीन सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित होंगे अवध विवि के खिलाड़ी
11
previous post