-मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग
अयोध्या । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले जिला चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित किया गया जिसमें 40 खिलाड़ी ब्लड डोनेट कर महादानी बनें। रक्तदान शिविर व जयंती समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक जुट होकर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग किया। कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में तिवारी मंदिर अयोध्या के महंत पं गिरीश पति त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री उत्तम बंसल मौजूद रहे। रक्तदाताओ का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदानसबसे पुनीत व महादान है।
एक बार रक्तदान करने से चार लोगों को जीवन मिलता है, लिहाजा रक्तदाताओ को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। संस्था अध्यक्ष व कबड्डी के पूर्व प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी आकाश गुप्त ने कहा कि ओलम्पिक में तीन स्वर्ण पदक दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद को अभी तक भारत रत्न न मिल पाना दुर्भाग्य का विषय है। भारत सरकार को इस दिशा में सार्थक पहल करना चाहिए। संस्था सरंक्षक राजेश चौबे जी ने सभी रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
रक्तदान करने वालों में इंद्र पाल सिंह, मो रियाज, मो शादाब, परमवीर सिंह, देव मणि शर्मा, मो अयान, मो मेराज सिद्दकी सुरेश सोनी, सुधांशु विश्वकर्मा, नवीन यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, आकाश सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, जतिन शुक्ला, मनोज आहूजा, राणा प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, अमन सिंह, अतुल वर्मा, विकास सोनकर, उदय भान पांडेय,सिमरन जीत सिंह, इंद्र प्रीत सिंह रजनी छेत्री, अभिषेक निषाद,आशुतोष तिवारी, प्रभात मिश्रा व अन्य रहें। शिविर में डॉ कल्पना कुशवाहा, प्रिंस श्रीवास्तव, राम कुमार मौर्य,शशि रावत, शैलेन्द्र तिवारी, हिना बानो,नीलम श्रीवास्तव, रत्ना जायसवाल, संगीता आहूजा, सुमिष्टा मित्रा व अन्य गणमान्य व खिलाड़ी उपस्थित रहे।