कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के उद्यान प्रक्षेत्र पर लीची की चार प्रमुख प्रजातियों पर शोधकार्य करने के लिए लीची पौध की प्रजातियों का रोपण सोमवार को किया गया। पौध रोपण का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने किया। व्यवसायिक फल फसलों पर स्थानीय परिस्तिथियों व जलवायु की दृष्टि से कुलपति प्रो जे एस संधू ने वैज्ञानिकों को शोध करने व उपयुक्त किस्मों को तलाशने के लिए अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार प्रेरित किया था। इस क्रम में उद्यान प्रक्षेत्र पर ऐपल बेर की विभिन्न किस्में रोपित की जा चुकी हैं। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के उद्यान विभागाध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने बताया कि लीची अनुसंधान संस्थान मुजफ्फरपुर बिहार से लीची की गण्डकी सम्पदा,गण्डकी लाली,शाही व चाइना किस्में लायी गयी हैं जिन पर अध्ययन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन सी किस्में ऐसी हैं जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा अपनाने योग्य हैं व लाभकारी हैं इन किस्मों की पहचान कर इनकी सस्यविधि व तकनीकी किसानों तक प्रसारित की जाएगी जिससे वे लाभान्वित हो सकें। लीची पौधरोपण कार्यक्रम में प्रक्षेत्र पर अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय,निदेशक शोध डॉ वी एन राय, डॉ भानुप्रताप समेत महाविद्यालय के वैज्ञानिक व कर्मी उपस्तिथ रहे।
शोधकार्य के लिए लीची पौध की प्रजातियों का रोपण
8