दामोदरपुर जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में बीएसए ने किया पौधरोपण
गोसाईगंज । हमें धरती की हरियाली और प्राण वायु को बढ़ाने के लिए अपने आस पास पौधरोपण करते रहना चाहिए। उक्त उद्गार विकासखंड मया बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत दामोदरपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण करते हुए बीएसए संतोष देव पांडे ने व्यक्त किया।
श्री पांडे ने कहाकि वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं ,वृक्ष हमारे जीवन साथी सांसे हो रही कम,आओ मिलकर पेड़ लगाए हैं हम का नारा देते हुए शिक्षकों से कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप समस्त अध्यापक कोरोना महामारी काल में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ई पाठशाला, मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से नियमित रूप से शिक्षित करते रहें,जिससे उनका पढ़ाई का क्रम जारी रहे। वृक्षारोपण के इस अभियान में खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने भी वृक्ष लगाए। विद्यालय परिसर को वृक्षों को लगाकर ऑक्सीजन और आकर्षण का केंद्र बनाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में घनश्याम वर्मा, विनय त्रिपाठी, डॉ,संजय सिंह , ग्राम प्रधान घनश्याम कनौजिया, ग्राम विकास अधिकारी विजय चौधरी, नागेन्द्रमणि त्रिपाठी, राकेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार पांडे, नम्रता सिंह, अनुज सिंह, मुन्ना वर्मा , रामजी सिंह, विकास सिंह, अर्पिता सिंह,अश्वनी पांडे ,शालिग्राम ,शर्मिला जयसवाल, अनिल पांडे ,सूबेदार आदि लोग मौजूद रहे।