थाना परिसर में सीओ सदर ने किया पौधरोपण
गोशाईगंज-अयोध्या। कोतवाली गोशाईगंज में सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने वृक्ष लगाकर बताया की पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। इससे बारिश की संभावना ज्यादा होती है। यह बात क्षेत्राधिकारी सदर बीरेन्द्र विक्रम ने थाना परिसर में व परिसर के पीछे पौधरोपण की शुरुआत करते समय कही। उन्होंने परिसर में एक पौधा लगाकर इसका शुभारंभ किया। क्षेत्राधिकारी सदर ने थाने में भूमि को हरा भरा करने एवं प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए थाना परिसर में पौधरोपण की शुरुआत की है। उन्होंने एक पौधा लगाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को दो-दो पौधे लगाने के निर्देश दिए। इससे पूरा परिसर हरा भरा रहेगा और थाने की रौनकता बढ़ेगी। साथ ही इससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र ने दर्जनों छायादार पौधे रोपे। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए जिससे कि पर्यावरण दूषित होने से बचे और लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें। इस मौके पर थानाध्यक्ष् आशुतोष मिश्र, एसआई सुनील सिंह यादव, एस आई विजय गुप्ता, एसआई बीरेन्द्र सरोज महिला उपनिरीक्षक वीना पान्डये, दीवान ब्रह्मानंद सिंह, विजय यादव, कांस्टेबल एसएन सिंह, इंद्रेश यादव आदि मौजूद रहे। सी ओ सदर ने बताया कि इसी प्रकार सर्किल के समस्त थानों में वृहद पौधरोपण की शुरुआत कराई जाएगी