अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में सोमवार को बैंकिंग क्षेत्र की अग्रणी संस्था इंडसइंड बैंक द्वारा एम.बी.ए., एम.बी.ए. फाइनेंस एंड कण्ट्रोल, एम.बी.ए. एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के अध्ययनरत छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट किया गया। प्लेसमेंट के प्रथम फेज में बैंक द्वारा छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्टिव टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
जिनमें क्वालीफाई किये हुए छात्रों का ग्रुप डिस्कशन एवं फेस टू फेस इंटरव्यू की प्रक्रिया इंडसइंड बैंक के अधिकारियों द्वारा सम्पादित की गई। इसमें कुल चार छात्रों का चयन सहायक प्रबंधक कमर्शियल व्हीकल डिवीजन के लिए किया गया जिसमें आदर्श सिंह, अजीत शुक्ला, ब्रजेश पाठक, एवं अमित वर्मा चयनित हुए।
इस प्लेसमेंट प्रक्रिया को संचालित कर रहे प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना ने बताया कि इंडसइंड बैंक द्वारा सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया संस्था के नियमानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पादित कराई गई है। इसमें अम्बरीश सिंह स्टेट हेड उत्तर प्रदेश, सुधीर रंजन जोनल हेड बिहार एवं झारखण्ड तथा मनोज कुमार रीजनल एच.आर. उ.प्र. उपस्थित रहे है। इस उपलब्धि पर एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ला ने कहाकि छात्रों की मेहनत एवं विभाग के शिक्षकों की प्रेरणा का प्रतिफल है कि विभाग के अध्ययनरत छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिये हुआ है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व लगभग 15-20 छात्रों का चयन कैंपस के माध्यम से अन्य संस्थाओं द्वारा किया गया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विभाग के प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. राणा रोहित सिंह, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. निमिष मिश्र, डॉ. आशुतोष कुमार वर्मा, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. महेंद्र पल सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, कपिल देव, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. रामजीत सिंह यादव, हर्षवर्धन सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया ।