पत्रकारिता के विद्यार्थियों को बताया गया 6 ककार का महत्व
अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एण्ड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव में ईटीवी भारत हैदराबाद के विशेषज्ञ दिनेश मिश्र ने मीडिया के विभिन्न पदों पर हैदराबाद, नोएडा एवं लखनऊ के लिए छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा करायी। छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में हिंदी से अंग्रेजी, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद, विषय पर आधारित लेखन एवं पत्रकारिता लेखन में छः ककार का अनुपालन करते हुए एक रिपोर्ट लिखने को दी गई। लिखित परीक्षा के उपरांत प्रत्येक अभ्यर्थी से समसामयिक विषयों पर बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि आज सम्पन हुई प्रथम चरण की प्रक्रिया का मूल्यांकन हैदराबाद की टीम के विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। इस चरण में चयनित छात्र-छात्राओं को अगले सप्ताह साक्षात्कार के लिए ई-मेल एवं फोन के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
विश्वविद्यालय प्लेसमेंट एंड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सेल की निदेशक डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। ई-टीवी भारत के विशेषज्ञ की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने प्रथम चरण की लिखित परीक्षा दी है। द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विभिन्न पदो ंके साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक प्रो0 के0के0 वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के अथक प्रयास ने इस सेल को पुनर्जीवित किया गया है। इस सेल द्वारा प्लेसमेंट में विभाग के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभाग के शिक्षक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी एवं डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा ने इस प्लेसमेंट में विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ0 आर0एन0 पाण्डेय, डॉ0 अनिल विश्वा सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।