-
पति के साथ बाइक पर बैठी थी महिला
-
डयोढ़ी बड़ागांव मार्ग पर स्थित जरेरा गांव के पास हुई घटना
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सारंगापुर के मजरे बिसौली निवासी जगलाल रैदास की आज सुबह मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर अंत्येष्टि में शामिल होने आ रही 30 वर्षीय पुत्री शीला की डयोढ़ी बड़ागांव मार्ग पर स्थित जरेरा गांव के सामने ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी। शीला की ससुराल कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमेथुवा में थी जहां वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र भी थी। वह अपने पति संजय के साथ पिता जगलाल की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आ रही थी कि अचानक ट्रक की टक्कर में बाइक भिड़ जाने से मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पिरखौली प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी सारंगापुर के पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस व परिवार वालों को देते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा है।