-परिवारीजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना लेकर चले गए
अयोध्या।अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन पर चढ़ते समय गुजरात निवासी एक श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गया। एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना लेकर चले गए। जिला अस्पताल प्रशासन ने इस आशय की जानकारी मेमो भेज नगर कोतवाली पुलिस को दी है।
गुजरात प्रान्त के बड़ौदा जनपद के थाना मकरपुरा स्थित तुलसी श्याम निवासी मनोज भट्ट (60) पुत्र छविलाल अपनी पत्नी प्रमना बेग तथा अन्य के साथ अयोध्या दर्शन-पूजन करने आया था। दर्शन-पूजन के बाद वापस प्रयागराज जाने के लिए परिवार के लोग अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। दूसरी पहर अयोध्या कैंट से मुंबई को जाने वाली रेल संख्या 22184 साकेत एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय बुजुर्ग श्रद्धालु का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा।
मौके की नजाकत देख राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने उनको बाहर निकलवाया और एंबुलेंस बुलवा तत्काल उसको जिला अस्पताल भेजवाया। दूसरी पहर 3.25 बजे जिला अस्पताल लाए जाने के बाद आपदा चिकित्सा सेवा में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि बुजुर्ग श्रद्धालु कटा नहीं था,केवल हाथ छिल गया था,लेकिन उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बुजर्ग श्रद्धालु को उसकी पत्नी लेकर आईं थी।
मृत घोषित किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजवाया जा रहा था लेकिन परिजन शव को लेकर चले गए। जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को भेजी गई है। अयोध्या कैंट जीआरपी के उपनिरीक्षक राम नरायन यादव ने बताया कि हादसे की जानकारी के बाद रेल यात्री को जिला अस्पताल भेजवाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची।
डीएम आवास के निकट मृत मिला वृद्ध
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दूसरी पहर दूरदर्शन चौराहे से मोदहा जाने वाले मार्ग पर जिलाधिकारी आवास के निकट एक वृद्ध मृत हाल में मिला है। मामले की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन शव लेकर चले गए।
दूसरी पहर लगभग डेढ़ बजे एक वृद्ध जिलाधिकारी आवास के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला। कोतवाली क्षेत्र के ही जनौरा निवासी अश्विनी सिंह पुत्र स्व. योगेंद्र सिंह ने वृद्ध को लावारिश हाल में 2.25 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेन्सी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच तलाश में जुटा वृद्ध का बेटा कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर का रहने वाला विवेक वर्मा जिला अस्पताल पहुँच गया और उसने मृतक की शिनाख्त अपने पिता रामचंद्र वर्मा (72) पुत्र जयकरन वर्मा के रूप में की। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिवार वाले शव को अपने साथ ले गए हैं। वृद्ध को लावारिश हाल में जिला अस्पताल लाने वाले अश्विनी सिंह ने बताया कि आसपास कोई साइकिल-मोटर साइकिल नहीं थी। संभवतया वह पैदल ही आया था।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर कटने के चलते एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
पूरा बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी शिवसागर चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान विपुल कुमार वर्मा (22) पुत्र ध्रुव देव वर्मा ग्राम ललई का पुरवा थाना महाराजगंज के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि युवक का रक्तरंजित शव दूसरी पहर चार बजे के बाद रेलवे स्टेशन बिल्हर घाट के पूर्व रेलवे ट्रैक पर मिला है। युवक किन परिस्थितियों में कटा, इसकी पड़ताल कराई जा रही है। मृतक के पिता ध्रुव देव वर्मा ने बताया की वह शांत स्वभाव का था। परिवार में कोई तकरार भी नहीं हुई थी।