रूदौली। टीनशेड रखने के लिए बनाये जा रहे पिलर के अचानक भरभरा कर गिर जाने से 6 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई।मासूम की मौत से पूरे घर परिवार में कोहराम मच गया है। घटना मवई थानाक्षेत्र के तिवारीपुरवा मजरे बरौली गांव की है । जहां के निवासी श्रीचंद रावत अपने घर के पास टीन शेड के निर्माण के लिए पिलर का निर्माण कर रहे थे कि सोमवार को अचानक भरभराकर गिर गया ।जिसक चपेट में आकर उनका 6 वर्षीय पुत्र मोनित कुमार घायल हो गया।जबतक परिजन मलबा हटाकर बच्चे को बाहर निकालते मासूम की म्रत्यु हो गई थी।ग्रामीण बताते है कि मोनित एकलौता पुत्र था।जिसकी मौत के बाद कोहराम मच गया।घटना की सूचना पाकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र आलोकचन्द्र यादव भी मौके पर पहुचे और शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।इस मौके पर बरौली कुटिया के महंत रामचंद्र दास भी पहुचे और घटना के बाबत जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया ।इस बाबत मवई थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने बताया कि जानकारी मिली थी लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।जिसके बाद अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
भरभराकर गिरा पिलर,मासूम बालक की दर्दनाक मौत
5