टक्कर के बाद बाइक मे लगी आग से जलकर हुई खाक
बीकापुर। सडको पर दौड़ते यमराजो ने मंगलवार को एक युवक की सांसे रोक दिया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामला अयोध्या से प्रयागराज हाइवे मार्ग बीकापुर थाना क्षेत्र का है जहा पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकापुर थानाा क्षेत्र ग्राम पंचायत रामनगर मजरा लोटन का पुरवा हाईवे मार्ग पर 15 जूून को 5:00 बजे के आसपास सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार और अयोध्या से सुल्तानपुर जा रहे पिक अप की आमने सामने जबरदस्त टक्कर होने से बाइक में आग लगने से जलकर राख हो गई। पिक अप तेज गति सेे होने हाईवे के किनारे लगे पेड़ में जा अटकी यह नजारा देखने के लिए लोगों के काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सड़क हादसे में बाइक सवार प्रवीण कुमार तिवारी उम्र 25 पुत्र शारदा तिवारी निवासी परसपुर बेरुगंज थाना हैदरगंज गंभीर रूप से घायल को सीएससी बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक अमित कुमार राय ने मृत घोषित कर दिया। पिकअप चालक को एकत्रित भीड़ ने पिटाई कर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ में अटकी पिकअप को जेसीबी मशीन से नीचे उतरवाया जली मोटरसाइकिल को लादकर थाने ले आए,और पिकप चालक राजन कुमार पुत्र सुरेंद कुमार निवासी हैबतपुर मवहरा बाजार जनपद अयोध्या को भी पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है।