-सभी घायल बाराबंकी जनपद के निवासी, ट्रामासेंंटर रेफर
रुदौली। चौदहकोसी परिक्रमा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रुदौली क्षेत्र के भेलसर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मचते ही राहगीरों ने गाड़ी के नीचे दबे लोगों को निकाला। हादसे में करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को रुदौली सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार परिक्रमार्थियों से भरी पिकअप रुदौली क्षेत्र के भेलसर में तकिया गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लगभग 12 से श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। सभी परिक्रमार्थी बाराबंकी जनपद के निवासी थे जो अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा करने के बाद अपने गृह जनपद लौट रहे थे। भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय और उनकी टीम ने राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। गाड़ी में सवार विजय शुक्ला व सोनम यादव, राम मनोहर, अंबिका प्रसाद, राम प्रताप, अमित शुक्ला, राम नारायन, लालता प्रसाद, सुशीला पत्नी लालता प्रसाद, सुनील वर्मा, जिला बाराबंकी, प्रमोद कुमार बंसराज निवासी सुल्तानी पुरवा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी घायल हो गए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सुनील वर्मा को छोड़कर सभी गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।