अयोध्या। भाकपा माले एवं उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा द्वारा धारा 370 धारा 35ं को बहाली करने जम्मू कश्मीर में सभी विपक्षी नेताओं को रिहा करने कश्मीर और देश के संविधान से खिलवाड़ करने के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसका नेतृत्व भाकपा माले के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड रामभरोस एवं खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने किया मांग पत्र के माध्यम से नेता द्वय ने बताया कि राष्ट्रपति के आदेश द्वारा धारा 370 को रद्द करना और जम्मू कश्मीर राज्य को 2 केंद्र शासित क्षेत्रों में दाग और जम्मू एवं कश्मीर में विभाजित करना भारतीय संविधान के विरुद्ध तख्तापलट कारवाही से कम नहीं है मोदी सरकार अपने लुके चुके साजिश आना एवं गैर कानूनी तौर तरीके से संविधान को और कश्मीर को बाकी भारत से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पुल को जलाने का काम कर रही है इस तख्तापलट की तैयारी में मोदी सरकार ने पिछले 1 सप्ताह से कश्मीर की घेराबंदी कर रखी थी दुनिया के इस सबसे अधिक सैनिक क्षेत्र में 35000 सेन और भेज दिए गए थे सैलानियों एवं तीर्थ यात्रियों को घाटी छोड़ने की चेतावनी भी दे दी गई थी जबकि कश्मीर के लोगों ने उनके स्वागत में अपने दरवाजे खोले हुए थे जिस तरह से मोदी सरकार भारतीय संविधान पर हमला कर रही है निश्चित तौर पर देश के लिए संकट का घड़ी है जबकि केंद्र शासित राज्य बनाने का जो फैसला है इस पर भाकपा माले यह मांग करती है कि पाक अधिकृत कश्मीर की जमीन का क्या हुआ उस पर सरकार अपना जवाब अस्पष्ट करें मांग पत्र देने वालों में कामरेड वीराम चैहान राज कपूर बासुदेव यादव सिद्धनाथ सहोदरा चैहान राम ने लक्ष्मण शिवकुमारी लक्ष्मी ना छब्बू शालिग्राम बुधराम गुरुदयाल आदि लोग उपस्थित रहे।
4