अयोध्या। डॉक्टर्स डे के अवसर पर यस बैंक रिकाबगंज शाखा के मैनेजर आशीष सिंह व असिस्टेंट मैनेजर वर्षा जायसवाल ने कई चिकित्सकों को बुके व पेन भेंट कर सम्मानित किया। बाल रोग विशेषज्ञ डा. के.एन कौशल के चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पर जाकर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. केएन कौशल ने सभी के स्वस्थ रहने की कामना की और कहा कि 1 जुलाई को हर साल डा. बीसी राय के जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है जो मेडिकल साइंस के पितामाह माने जाते हैं। डा. कौशल ने कोरोना महामारी को देखते हुए कहा कि जिस तरीके से महामारी चल रही है और अनलॉक 2 चल रहा है उसमें हम लोगों को पूरी तरीके से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस महामारी से बचने के लिये सुरक्षा ही बचाव है यह बीमारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है इससे बचने के लिए हम लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें और सरकार के द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करें और माक्स व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है और कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।
डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित
18