अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर क्रीड़ा विभाग द्वारा अन्तर विभागीय खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो0 अशोक कुमार शुक्ला एवं शारीरिक शिक्षा संस्थान निदेशक प्रो0 एम0 पी0 सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कबड्डी खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग को 26-7 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान 31-08 के स्कोर से प्रथम स्थान पर रहा तथा फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग दूसरे स्थान पर रहा।
इस प्रतियोगिता में व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग, आईटी संस्थान, शारीरिक शिक्षा संस्थान, फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, योगोपचार विभाग, दृश्य कला विभाग और अन्य विभागों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों में अनिल यादव, प्रदीप पाल, शिवेन्द्र सिंह, अनुज पाल, ज्योत्सना सिंह, ममता यादव ने अपनी भूमिका निभाई। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 04 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे से बास्केटबॉल की प्रतियोगिता होनी है। इस अवसर पर डॉ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, देवेंद्र वर्मा, आनंद मौर्य, शिवेन्द्र सिंह, उदय अग्रहरि, अक्षय अग्रहरि, शिवेंद्र सिंह, अमर सिंह, खिलाड़ी, बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग ने मारी बाजी
32