-फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक एवं होली मिलन
अयोध्या। विकास के साथ रोजगार भी बढ़ते हैं।ऐसे में अयोध्या की चहुंमुखी विकास के साथ साथ फोटोग्राफी व्यवसाय की भी असीम संभावनाएं हैं।अयोध्या का नाम विश्वस्तर पर स्थापित है। यह कहना है विधायक वेदप्रकाश गुप्ता का। वे बृहस्पतिवार को अयोध्या फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने संगठन के नये नाम एवं लोगो का लोकार्पण भी किया। कहा फोटो हमेशा यादो सें जोड़ती है और सैकड़ो वर्ष पुरानी यादे जीवंत हो उठती है। कार्यक्रम में फैजाबाद फोटोगा्रफर्स एसोसिएशन का नाम बदल कर अयोध्या फोटोग्राफर्स एसोसिएशन कर दिया गया । संगठन के जिला अध्यक्ष अजहर खान द्वारा पिछले वर्षो में संगठन द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा की गई।
भाजपा के मनोनीत पार्षद संजय शुक्ला, अन्नू श्रीवास्तव, जयशंकर श्रीवास्तव एवं संगठन संरक्षक देवेन्द्र अग्रहरि, घनश्याम अग्रहरि, गंगाराम गुप्ता जिला प्रभारी शिवभवन उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, राकेश कुमार साहू, महामंत्री अरूण कुमार अग्रहरि, कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रचार मंत्री शम्भू, जिला कार्य कारणी सदस्य दिनेश कुमार कौशल, रामकुमार मौर्य, शिवकुमार, विपिन गुप्ता, राजसेन मौर्य, पवन कुमार, शत्रोहन, प्रदीप वर्मा जितेन्द्र प्रताप तहसील मिल्कीपर से इन्द्रजीत, रोहित, राजेष यादव, अंशुमान द्विवेदी, बीकापुर से महेष कुमार, सभाजीत वर्मा, सोहावल से अनुज सिंह, हरिओम, राजकुमार, राज कुमार रावत, तथा सदर तहसील से शैलेन्द्र गुप्ता, अंकुर गुप्ता, के साथ जिल से आये सैकड़ो फोटोग्राफर्स मौजूद रहे।