विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफरों ने किया रक्तदान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– फोटोग्राफर एसोशिएशन ने प्रेस क्लब में किया कार्यक्रम

अयोध्या। साहसिक एवं समाज उपयोगी कार्य से समाज के अन्य लोगों को एक प्रेरणा मिलेगी। आप सभी ने रक्त दान जैसे महात्वपूर्ण कार्य को अपने संगठन के माध्यम से किया है। जिसके लिए मै आप सभी का ह््रदय से आभार ज्ञापित करता हूँ। उक्त उदगार स्थानीय प्रेस क्लब में फोटोग्राफर एसोशिएशन जनपद अयोध्या द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आये फोटोग्राफरों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि आप सभी का यह कार्य समाज को एक नयी दिशा प्रदान करेगा।

उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सभाराज वर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह कार्य समाज के हर वर्ग के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन मे वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर ने कहा कि आज आवश्यकता है कि ऐसे नौजवान आगे समाज में बढ़कर रक्तदान के कार्यक्रम को और भी गति प्रदान करें जिससे समाज के हर वर्ग का भला होगा। वहीं अपने सम्बोधन में संगठन के संरक्षक देवेन्द्र अग्रहरी ने कहा कि हमारा संगठन आज 22 नौजवानों के रक्तदान के इस कार्यक्रम को कर रहा है। आगे हमारा लक्ष्य है कि अगले वर्ष हम कम से कम 51 नौजवान फोटोग्राफरों के माध्यम से रक्तदान को गति प्रदान करेंगें।  संचालन करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के रक्तदान के माध्यम से सहयोग किया जायेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर विधायक द्वारा रक्तदान के कार्यक्रम के लिए तैयार नवयुवकों के उत्साहवर्धन से किया गया। रक्तदान करने वालों में विशिष्ट अतिथि सभाराज वर्मा, विपिन गुप्ता, शुभम पटेल, हरिनाथ चौहान, अवनीश कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार कश्यप, शत्रोहन कोरी, प्रदीप कुमार, अंकित पासवान, अनिल यादव, आनन्द सिंह, दिनेश यादव, राम कृष्ण रावत, रमेश कुमार, सुनील कुमार वर्मा, शिव भवन, अमित मौर्या, विवेक कुमार रावत, कालिका प्रसाद, अनुज कुमार सिंह एवं अमर कुमार प्रमुख रहे।

इसे भी पढ़े  शिक्षक पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रक्तदान के अवसर पर फोटोग्राफी विधाओं के मास्टर ट्रेनर लखनऊ फुजीफिल्म कम्पनी से आये सौजन्य शुक्ला एवं राज कुमार तिवारी ने फोटोग्राफी के विभिन्न विधाओं के बारे में भी फोटोग्राफरो को विस्तार से प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला महामंत्री अरूण अग्रहरी के साथ जिला प्रभारी शिव भवन, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सरंक्षक गंगाराम गुप्ता व अनुज सिंह तथा उपाध्यक्ष राम कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, संगठन एवं प्रचार मंत्री शम्भु, जिला सचिव इन्द्रजीत व शिव कुमार, जिलामंत्री प्रदीप वर्मा व पवन कुमार, अयोध्या कैण्ट प्रभारी अंकित पासवान, अयोध्या धाम प्रभारी अंकित गोयल, अयोध्या नगर प्रभारी विपिन गुप्ता व कार्यकारिणी के दिनेश कुमार कौशल राजसेन मौर्य, शत्रोहन कोरी, जितेन्द्र प्रताप, महेश मौर्य, महेश कुमार, मोहन लाल गुप्ता, एवं सभाजीत वर्मा आदि छायाकार बन्धु उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya