अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर पी-एच0डी0 सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी 2020) शिक्षा विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च से 26 मार्च, 2021 को विश्वविद्यालय परिसर में होगी। एमएड अर्हताधारी अभ्यर्थियों का पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार 24 से 26 मार्च, 2021 को होगा। इसी क्रम में एम0ए0 शिक्षा शास्त्र के अर्हताधारी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 व 26 मार्च, 2021 को आयोजित कराई जायेगी। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को प्रातः 10ः00 बजे परिसर में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निधार्रित स्थल पर उपस्थित होना होगा। इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए ईमेल तथा एस0एम0एस0 एलर्ट प्रेषित किया जा चुका है। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए अबतक सूक्ष्म जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, उर्दू, जैव रसायन, दर्शनशास्त्र, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, जंतु विज्ञान, गणित, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, भूगोल एवं हिन्दी विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जा चुका है। पी-एच0डी0 प्रवेश साक्षात्कार को सम्पन्न कराने में प्रवेश समिति के सदस्य डॉ0 नरेश चौधरी, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 आशुतोष सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, मनोज श्रीवास, अनुराग श्रीवास्तव एवं ओम प्रकाश चौरसिया की विशेष भूमिका रही है।
शिक्षा विषय के अभ्यर्थियों का पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार 24 से
19
previous post