-आशा और आंगनवाड़ी घर-घर जाकर करेंगी जागरूक
अयोध्या। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार से किया गया। इसका उद्देश्य बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने वाले लोगों को बचाव हेतु उपाय बताना है। अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को पूरा करें। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा बहू घर-घर जाकर लोगों को डेंगू ,मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुपोषण आदि से बचाव के लिए जानकारी देकर जागरूक करेंगी।
साथ ही लिस्ट तैयार करके एएनएम के माध्यम से संबंधित चिकित्सालय को परीक्षण हेतु उपलब्ध कराएंगी। यह अभियान 17 नवंबर तक चलेगा। डॉ.अजय राजा ने इस दौरान शपथ भी दिलाई। शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो या कोई ऐसे कोविड प्रभावित क्षेत्र से आया हो या किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति से मिलकर आया हो तो इसकी जानकारी तुरन्त गांव की आशा को देंगे। हम सब मिलकर दिमागी बुखार, कोविड-19, क्षेय रोग एवं अन्य संक्रामक रोगों को हरायेंगे।
जिला मलेरिया अधिकारी डा.एम.ए,खान ने बताया कि बरसात के इस मौसम में घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रो में पानी ना इकट्ठा होने दें क्योंकि मच्छर इन्हीं में पनपते हैं सप्ताह में एक बार इन्हें साफ करके अवश्य करें क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें । साथ ही यह भी बताया कि शरीर में बुखार होना कोई भी बीमारी होने का सामान्य लक्षण है यदि किसी को बुखार होता है तो उसे घबराए नहीं चाहिए बल्कि जरूरी है कि उसकी शीघ्र जांच कराई जाए जिससे यह पता लग सके कि बुखार किस वजह से हुआ है जिसके आधार पर ही शीघ्रता के साथ सही उपचार किया जा सके
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार के लक्षण होने पर किसी प्रकार की देरी ना की जाए , बुखार में देरी से जांच कराना भारी नुक़सान दे सकता है इसलिए जरूरी है कि बुखार आते ही शीघ्र ही अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और अपनी निशुल्क जांच एवं सही उपचार पाएं । संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र अयोध्या के बल्लाहाता मुहल्ले में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू एवं संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर अपर /सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी नोडल डॉ .अंसार अली , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 आरके देव , अर्बन नोडल डॉ . दुष्यंत सिंह, डीएलओ डॉ सईद, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव , डा.अरविंद श्रीवास्तव जिला एपिडेमियोलाजिस्ट , संतोष कुमार तिवारी, डीपीआरओ, फाइलेरिया/ मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित थे। आईसीडीएस , सम्बंधित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।