Breaking News

व्यक्तित्व ही जीवनपथ की निर्धारित करता है दिशा: प्रो. मनोज दीक्षित

अवध विवि के आईईटी संस्थान के नवागत छात्रों का इडक्शन प्रोग्राम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार में नवागत छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इंडक्शन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि, सॉफ्टप्रो प्राइवेट इंडिया लिमिटेड लखनऊ के इं0 अजय सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने किया।
कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने नवागत छात्रों को उनके आने वाले भविष्य की योजना एवं कार्य प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध होना आवश्यक बताया। सामजिक प्रतिबद्धता, राष्ट्रीय प्रतिबद्धता एवं पारिवारिक प्रतिबद्धता का बोध कराते हुए जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि व्यक्तित्व ही जीवनपथ की दिशा निर्धारित करता है एवं सदैव आत्मबोध कराता है ताकि हम सदैव सही और गलत का अंतर कर सके। छात्रों को यह कोशिश करते रहना चाइये कि केवल पुस्तकीय ज्ञान के आदी न बने और अपने जीवन में करके सीखने से आत्मविश्वास के साथ-साथ निपुणता भी आती है। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि स्टार्टअप या फिर इनोवेशन के छोटे स्तर पर कार्य करे इससे समाज को लाभ होने के साथ-साथ देश की प्रगति में भी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। समाज की धुरी किसान वर्ग के लिए कुछ ऐसे कृषि यंत्र बनाये जिसका उपयोग छोटे किसान भी कर सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, सॉफ्टप्रो प्राइवेट इंडिया लिमिटेड लखनऊ के इं0 अजय सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे सपने अवश्य देखे लेकिन उसको पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास भी करे क्योंकि कोशिश करने वालांे की कभी हार नहीं होती। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लैपटॉप बैग का वितरण 5 सितम्बर को अपनी कंपनी की ओर से करने का भी आश्वासन दिया। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में नवागत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रत्येक छात्र के लिए अध्ययन और माता-पिता की सेवा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का भाव होना चाहिए। अतिथियों का स्वागत संस्थान के वरिष्ठ उपाचार्य डॉ सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। संस्थान में एक माह पूर्व से चल रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन भी कुलपति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के ट्रेनर डॉ0 एस0सी0 अस्थाना, इं0 रोहित ,इं0 बृजेश, इं0 अखिल, एवं इ0 अनिरुद्ध श्रीवास्तव, डॉ वंदिता पांडेय द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं0 नूपुर केसरवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन राय, डॉ प्रियंका, डॉ वंदिता, डॉ सुधीर, डॉ महिमा चैरसिया, डॉ ब्रजेश भारद्वाज, डॉ अतुल सेन, श्री अभिनव , इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, रजनी मौर्या ,इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार , अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया , आशुतोष मिश्रा, एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़े  राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल

-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

139 Comments

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.