प्रेस क्लब में होगा माटी रतन सम्मान समारोह
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि अमर शहीद का शहादत दिवस और माटी रतन सम्मान समारोह का स्थल प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण बदल कर प्रेस क्लब सिविल लाइन फैज़ाबाद अयोध्या कर दिया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि समारोह के कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना और विचार गोष्ठी भी अब नहीं की जाएगी। समारोह में अशफ़ाक़ उल्ला खा की शहादत को श्रद्धांजलि देकर “माटी रतन सम्मान“ तथा शांति सिंह स्मृति छात्र वृत्ति, गीता देवी स्मृति निबंध प्रतियोगिता, डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों में स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए बलिदानियों की स्मृतियों को भी राजनीति की भेंट चढा़ने की घटिया परम्परा डाली जा रहीं हैं यह इतिहास में एतिहासिक भूल साबित होगी। श्री पाण्डेय ने आमंत्रित लोगों से संयम के साथ आयोजन में शामिल होकर उसे कामयाब बनाने का आग्रह किया है। संस्थान के प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस प्रकार के फैसले से घबराने या आक्रोशित होने के वजाय संयमित, संतुलित होकर समाज और देशहित में काम करने की आवश्यकता है।
शहीद कक्ष का गेट न खोले जाने पर वामदलों ने जताया ऐतराज
अयोध्या। मंडल कारागार स्थित शहीद कक्ष में स्थापित अश्फाक उल्ला की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पर प्रतिबंध लगाए जाने और शहादत दिवस पर शहीद कक्ष का गेट न खोले जाने पर वामदलों ने कड़ा ऐतराज जताया है। वामदलों ने आज देवकाली में आपात बैठक कर सरकार व प्रशासन के इस कृत्य की निन्दा की और कहा कि योगी सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने यह क़दम उठा कर देश की आजादी के मूल्यों व शहीदों की कुर्बानी का अपमान किया है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
वक्ताओं ने कहा कि मोदी योगी की सरकार शहीदों के सपनों का भारत नहीं बनने देना चाहती और इसी लिए उनके शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम करने वाले लोगों को प्रताड़ित करवा रही है। वामपंथी संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा प्रत्येक दशा में शहीद अश्फाक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। बैठक में भाकपा राज्य काउन्सिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद, भाकपा माले नेता उमकान्त विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, रामजी राम यादव, अवधेश निषाद, राम सिंह, ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।