–राम मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने किया शिलान्यास
अयोध्या। रामकोट क्षेत्र में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का स्थाई कार्यालय बनने जा रहा है। सोमवार को 20 हजार वर्गफुट में दो मंजिला कार्यालय बनाने के लिए रामकोट क्षेत्र स्थित चौबुर्जी मंदिर के पीछे की भूमि पर राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसका भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने परिसर के पास ही अपने स्थाई कार्यालय को बनाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द इस भवन को बनाये जाने का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने बताया कि 20 हजार वर्गफुट में 2 मंजिले का भवन बनाया जाएगा। जिसमें 17 कमरे, एक मीटिंग हाल, किचन व अतिथि कक्ष भी रहेगा। शुभारंभ के समय ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास, विमलेंद्र मोहन मिश्र के साथ अन्य सहलाकर भी मौजूद रहे।