आज देश मे क्रांतिकारियों की विरासत को कुचला जा रहा है और उनके बिचारो को बदला जा रहा है : सत्यभान सिंह
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्रबोस के जन्मदिवस पर नगर निगम में स्थिति नेताजी की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज दुवेदी की अध्यक्षता व कामरेड रामजी तिवारी के संचालन में “जय हिन्द“के नारे के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद एक सभा की गई सभा की अध्यक्षता कामरेड शिवधर द्विवेदी ने किया और संचालन माकपा नगरसचिव कामरेड रामजी तिवारी ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने“ तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा“के नारे को बुलन्द करते हुए देश को आजाद कराने के लिए समर्पित किया और उनके त्याग और संघर्ष से आज आजाद है किंतु अभी हमारे सामने सामाजिक, आर्थिक,राजनीतिक चुनौतियां खड़ी है। जाति, धर्म, साम्प्रदायिकता, भेदभाव, आर्थिक, विषमता और समानता के अभाव के कारण जनता अपने बुनियादी अधिकारों से बंचित है।इस चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हम नेताजी सुभाषचंद्र बोस से प्रेणना लेकर युवाओ को आगे आना होगा। आज देश मे क्रांतिकारियों की विरासत को कुचला जा रहा है और उनके बिचारो को बदला जा रहा है।सविंधान के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है और देश मे नफरत और हिंसा फैलाये जा रहे है।सरकार को देश मे युवाओं के रोजगार और शिक्षा की व्यवस्था बनाये लेकिन यह सरकार इस काम को करने में फेल रही और सिर्फ जाति व धर्म के नाम पर लोगो को बांटने की कोशिश किया जा रहा है जिसका संगठन विरोध करता है। क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनो के लिए गर्दन कटाई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड भानू कश्यप,कामरेड कबीर,कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड रेशमा बानो,कामरेड आशिफ,कामरेड महावीर पाल,कामरेड इकबाल मौजूद रहे।