– मिल्कीपुर विधायक रामरथ यात्रा निकाल चला रहे निधि समपर्ण अभियान
मिल्कीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण एवं जन जागरण अभियान के तहत विधायक गोरखनाथ बाबा की सात दिवसीय “रामरथ’’ यात्रा चौथे दिन मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंची। चौथे दिवस की यात्रा में हजारों लोगों ने लगभग रूपये श्रीराम जन्मभूमि निधि में समर्पण दिया। मंगलवार को यात्रा के चौथे दिवस प्रातः “रामरथ’’ कुचेरा के ग्राम प्रधान विनोद कुमार के यहां पहुंचा जहां पर अनेक ग्रामीणों ने विधायक के साथ रथ की पूजा आरती की और लोगों से श्रीराम जन्मभूमि निधि में समर्पण कराया। इसके बाद राम रथ यात्रा इनायत नगर बाजार , ब्लाक परिसर होते हुए मुंगीशपुर पहुंची। मुंगीशपुर में ग्राम प्रधान रामनाथ की अध्यक्षता में रामरथ का भव्य स्वागत हुआ तथा सैकड़ो लोगों ने श्री राम जन्मभूमि निधि में अपनी ऐच्छिक धनराशि समर्पित की। इनायत नगर बाजार में हीरो एजेंसी के मालिक मनोज ने 11,000, थानाध्यक्ष विजय सेन सिंह ने 5100 रूपये, विघुत विभाग के एक्सेन एके शुक्ला ने 5100 , बंटी ने 2100 , गुड्डू ने 2100, राजू शुक्ल ने 2100, मुकेश दूबे 2100, इलाहाबाद बैंक इनायत नगर के प्रबंधक हरकेश प्रताप सिंह ने 5100 , बैंक ऑफ बड़ौदा , एचडीएफसी व स्टेट बैंक के प्रबंधकों ने 1100-1100, अरूण गुप्ता ने 5100 , रामकिशोर गुप्ता 5100 रूपये की धनराशि समर्पित की। यात्रा दोपहर 2ः00 बजे मिल्कीपुर बाजार पहुंची जहां पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य व भाजपा नेता रमेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समर्पण किया। यात्रा रमेश नगर होते हुए शाम 4ः00 बजे कुमारगंज बाजार पहुंची कुमारगंज में विजय कुमार उपाध्याय व अजय विक्रम सिंह के सहयोग से लोगों ने श्री राम जन्मभूमि निधि में समर्पण दिया। सायं 6ः00 बजे आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में रामरथ यात्रा का भव्य स्वागत हुआ एवं विश्वविद्यालय के कर्मियों ने श्रीराम मंदिर निधि में अपना योगदान दिया। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में जन-जन की भागीदारी के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। हम सब सौभाग्यशाली है जो भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में भागीदार बन रहे हैं। ऐसा अवसर जन्म जन्मांतर के बाद मिलता है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबा संघर्ष किया है और उसी का परिणाम है कि आज अयोध्या भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की साक्षी बन रही है। विधायक ने लोगों से अपील की कि आप लोग अपनी सामर्थ्य के अनुरूप भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में समर्पण दीजिए। इसके पूर्व सोमवार को रथ यात्रा खिहारन, चमनगंज एवं देवरिया तथा रविवार को पहुंची थी जहां पर लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत सत्कार करते हुए श्री राम मंदिर निर्माण निधि में धनराशि समर्पित किया था। रामरथ पर भगवान श्रीराम का एक प्रतीकात्मक मंदिर रखा हुआ है जिसका लोग दर्शन पूजन भी कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान राम रथ के पीछे -पीछे भारी संख्या में लोगों का समूह अभी चल रहा है । यह रामरथ शोभायात्रा जहां से गुजरती है वहां लोग राम रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हैं। रथयात्रा में प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, विवेक पांडेय बब्बू, शत्रुघ्न पांडे ,राम सजीवन मिश्रा, आशू पाण्डेय , देवभान दूबे , करन बाबा , राजन बाबा , सुशील मिश्रा, दिलीप मिश्रा , अभिमन्यु मिश्रा अखिलेश पांडे ,पंकज तिवारी, आदि लोग शामिल रहे।