अयोध्या ।भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी सयुंक्त तत्वाधान में 11 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी को सम्बोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज दिवेदी,कामरेड जसपाल निषाद, कामरेड विनोद सिंह और शेरबहादुरके नेतृत्व में मांग पत्र सौप कर समस्याओ का ततकाल निराकरण की मांग की गई।जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि यह मांग पत्र 10 फरवरी से जनजागरण अभियान के तहत चारो ब्लाको में समस्याओ का ज्ञापन देते हुए आज जिला अधिकारी को मांग पत्र,पूरे जिले में शौचालय के आवंटन में गड़बड़ी को ठीक कराने,श्रीमती रागिनी देवी पति रामप्रसाद निषाद द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी नौकरी कर रही है इसके खिलाफ जांच कराने,नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में जाम बड़े नाले को खुलबाने,सड़क व नाली निर्माण कराने ,पूरे जिले में बृद्धा विधवा और बिकलांग पेंशन बनबाने, आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने,तारुन ब्लाक के जानाबाजार ग्रामसभा मे मृतक के नाम आवास दिया गया इसकी जांच कर दोषी को सजा देने और जिलाअस्पताल में सिटी स्कैन मशीन को ठीक कराने की मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया और जांचकर प्रशासन से तुरन्त कार्यवाही करने की मांग किया गया है।ज्ञापन देने में कामरेड राजेश सिंह,कामरेड शिवधर दिवेदी,कामरेड इन्द्रावती,कामरेड चंद्रजीत वर्मा एडवोकेट, कामरेड फारुख,कामरेड अनिल निषाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
जनवादी नौजवान सभा ने सौंपा 11सूत्रीय मांगपत्र
31
previous post