Breaking News

समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ा : लालजी वर्मा

साथी समागम में सपा की सरकार बनाने का लिया गया संकल्प


अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने आज यहां साथी समागम कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करके आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लालजी वर्मा समेत मुख्य वक्ता के रूप में उदय प्रताप सिंह ने शिरकत किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस विधानसभा चुनाव को आर पार की लड़ाई बताते हुए सभी को एकजुट होने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जिसने सर्व समाज को साथ लेकर उत्तर प्रदेश को बुलंदियों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की नीतियों और रीतियों से आम जनमानस बेहद प्रभावित हैं और इस बार मन बना चुका है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को एक बार फिर सत्ता की चाबी सौंपेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की राह पर अग्रसर हो गया था लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार सपा की उपलब्धियों को गिना कर अपना बेड़ा पार करने में जुटी हुई है।

श्री वर्मा ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुफ्त बिजली और सिंचाई की व्यवस्था के नाम पर जो घोषणा की है उससे समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस बार सर्व समाज का मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदेश को एक बेहतरीन सौगात सौंपने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता उदय प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बेहतरीन सरकार बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश एक बार फिर बुलंदियों को छू लेगा। अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री शबीना अदीब ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सपा ही वह दल है जो प्रदेश को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम है। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है इस बार सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी जो सर्व समाज के हित के लिए काम करेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि साथी समागम कार्यक्रम में आज बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने स्मृति चिन्ह व फूल माला देकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एकजुट रहते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार एक बार फिर बनाने का अपना संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कवि जमेशद फैजाबादी, हामिद जाफर मिसम, छेदी सिंह, चौधरी बलराम यादव, मनोज जायसवाल, रामअचल यादव, हाजी असद अहमद, श्रीचन्द्र यादव, राकेश यादव, संजीत सिंह, मंसूर इलाही, मो0 हलीम पप्पू, जाकिर हुसैन पासा, मो0 सुहेल, पंकज पाण्डेय, दानबहादुर सिंह, तरजीत गौड, अमृत राजपाल, लड्डूलाल यादव, जयसिंह यादव, दुर्गेश वर्मा, डा0 अनुराग यादव, गोपीनाथ वर्मा, रिजवान हसनैन, मो0 अपील बबलू, सन्टी तिवारी, रामअंजोर यादव, विशाल पाल, सुरेश यादव, वसी हैदर गुड्डू, मंजीत यादव, संग्राम पटेल, शहबाज खान लकी, आशिफ चांद, सादमान खां, पी0के0 तिवारी, राजू यादव, अखिलेश तिवारी, प्रताप जायसवाल, अमित यादव, रवि यादव, विजय नारायण यादव, अमन यादव, शंकर यादव, विमल सिंह यादव, सौरभ यादव, फरीद कुरैशी, नौशाद, राईन, अर्जुन यादव सोमू, उमेश यादव, देवेश सिंह विक्की, बाबू भाई, जगत नारायण यादव, प्रदीप चौबे, आभाष कृष्ण कान्हा, राकेश यादव, जगदीश यादव, उमा यादव, सरोज यादव, डा0 निशात अख्तर, निशा खान, अल्पना, नसरीन, उमा यादव, रीता राही, सविता, डा0 घनश्याम यादव, अंगद यादव, ओ0पी0 पासवान, अंसार अहमद बब्बन, सुल्तान खान, विकास निषाद, सुभाष पासी, रवि शंकर गौड, शिवकुमार गौड, निर्मल वर्मा, प्रभूनाथ जायसवाल, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, दीपक यादव राधे, देशराज यादव, नीरज तिवारी, अभय यादव, मुकेश यादव, शंकरजीत यादव, विजय यादव, शक्ति जायसवाल, अमन सागर, रमेश यादव, राहुल यादव पिंटू, टोनी सिंह, करन यादव गुड्डू, हीरा भाई, रवि यादव, सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अंतर प्रांतीय घुड़ दौड़ प्रतियोगिता में बिहार रहा अव्वल

About Next Khabar Team

Check Also

ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली

-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.