भीड़ से अलग रहने वाले की बनती है पहचान : हरप्रीत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्काउट गाइड के बिगिनर्स कोर्स का हुआ समापन

अयोध्या। भीड़ से अलग रहने वाले की पहचान अवश्य बन जाती है। आवश्यकता है केवल सच्चे मन से काम करने की। उक्त विचार उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड अयोध्या मंडल के तत्वाधान में आयोजित प्रथम बिगनर्स कोर्स के समापन अवसर पर समाजसेवी रोटेरियन हरप्रीत सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता निदेशक शेखर वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला व्यक्ति उस क्षेत्र में सहजता से कार्य कर सकता है। यह निश्चित है कि किसी कार्य की सफलता के पीछे प्रशिक्षित व्यक्ति का हाथ होता है।इसके पूर्व मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अवनीश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया और बुके भेंट किया। जिला संगठन कमिश्नर महेंद्र सिंह ने धन्यवाद व्यक्त किया।
स्काउट भवन में आयोजित हुए मंडल के इस प्रथम बिगनर्स कोर्स में विभिन्न जनपदों के कुल 37 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। लीडर ऑफ द कोर्स अनूप मल्होत्रा व वंदना पांडेय के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुए शिविर में विवेकानंद पांडेय एवं आरती जैन ने बेसिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को स्काउटिंग की जानकारी दी। प्रशिक्षक मंडल ने इतिहास,उत्पत्ति, आधारभूत, सिद्धांत नियम, प्रतिज्ञा, झंड़ा गीत, प्रार्थना, शिविर के नियम, दल पंजीयन व ध्वज शिष्टाचार की जानकारी प्रदान की।

इसे भी पढ़े  मां सरयू की भव्य आरती में शामिल हुईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya