संडवा गांव में पीस कमेटी की बैठक में बोले विनय सिंह
रुदौली। पुलिस चौकी सैदपुर तथा बाबा बाजार क्षेत्र के गांवों में चल रही शांति कमेटी की बैठकों के बाद मवई थाना क्षेत्र के हल्का नम्बर तीन में भी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव के निर्देश पर उप निरीक्षक विनय सिंह सिपाही अशोक यादव तथा सतीश कुमार ने आज ग्राम संडवा पहुँच कर दोनों सम्प्रदाय के लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठक की।बैठक को सम्बोधित करते हुए उप निरीक्षक विनय सिंह ने उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाये रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोग ऐसी पोस्ट डालेंगे जिससे आपस में तनाव बढ़े ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग बख्शे नही जायेंगे।उप निरीक्षक विनय सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि कोई फेसबुक या फिर व्हाट्सऐप के जरिये भड़काऊ भाषा का प्रयोग करता है तो ऐसे लोगों की सूचना मेरे मोबाईल नम्बर पर दें सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।बैठक में मो0 इस्तिफा खाँ, मो0 सुएब खाँ, मो0 तैसीफ खाँ, मो0 अतीक खाँ, राम केवल यादव,हरिश्चन्द साहू,तसव्वर अली,अलाउददीन,रामेन्द्र यादव,अब्बास अली, नोमान खाँ, राम सूरत गुप्ता,लल्लू यादव,लल्लू गुप्ता,गुलाम मोहम्मद शाह,गौश मोहम्मद,बंशी लाल यादव,मो0 दरवेश खाँ, राजीव गुप्ता,अख्तर खाँ, मुजतबा खाँ अब्दुल सलाम,वसीम खाँ, जगप्रसाद यादव,आदि लोग उपस्थित थे।