पोंजी स्कीम जैसी कंपनियों में डूबने से लोगों को किया आगाह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अवध विवि में निवेशक जागरूकता पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में सोमवार को सेबी एमफी और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में निवेशक जागरूकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता विषयक कार्यक्रम को अधिक सरल और सुगम बनाना चाहिए जिससे कि समाज के सभी लोगों को उनके पैसे पर उचित प्रतिफल मिले और धन सुरक्षित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि जागरूकता के विषय में सेबी के वरिष्ठ अधिकारियों को और अधिक कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शरद कृष्ण शर्मा क्षेत्रीय निदेशक सेबी ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को पोंजी स्कीम जैसी कंपनियों में डूबने से लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि देशभर में चल रहे विभिन्न कंपनियों की विभिन्न योजनाओं से जनता को जागरूक रहने की जरूरत है। सह मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमफी अतुल कामदार ने विषय को विस्तार से रखा और निवेशकों को कंपाउंडिंग का प्रभाव एवं म्युचुअल फंड जैसे विषयों को सरलता से समझाया।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रो0 आर एन राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित ही यहां उपस्थित जनसमूह लाभान्वित होगा। प्रो0 अशोक शुक्ला ने कहा कि निवेशकों को अपनी पूंजी सोच समझकर निवेश करना चाहिए। एनएसई की उपाध्यक्ष रेनू भंडारी ने कहा कि निवेश करते समय कम्पनी की मोमेरेन्डम को भलीभांति देखना चाहिए। अन्य वक्ताओं में लांबर सिंह उप महाप्रबंधक सेबी एवं अतुल अग्रवाल उप महाप्रबंधक सेबी रहे। एमफी के उत्तर भारत के वरिष्ठ सलाहकार सूर्यकांत शर्मा ने बच्चों से प्रश्नोत्तरी कर उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा एवं कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शैलेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक परशुराम मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 रोहित सिंह राना, डॉ0 श्रीश अस्थाना, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 कपिल, डॉ0 निमिष सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya