-“आप“ ने बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया
अयोध्या। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है मंगलवार को देवकाली स्थित पार्वती लान में निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए .मुख्य अतिथि के रूप में निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मौजूद रहे.आप नेताओं ने आप को वोट देने की अपील की ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जनता निकाय चुनाव में परिवर्तन चाहती है नगर निगम , नगर पालिका, नगर पंचायत में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार हुआ है लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खुल चुकी है शहर में न साफ-सफाई की व्यवस्था है, पार्कों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई हैं, आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं भाजपा की सरकार ने विकास की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ।
उन्होंने जनता से अपील की भ्रष्टाचार मुक्त नगर निकाय और काम के लिए जनता एक मौका आम आदमी पार्टी को दे। जनता इस बार झूठ-गुंडागर्दी की राजनीति का सफाया कर, निकाय चुनाव मे केजरीवाल के काम की राजनीति को चुनेगी.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है जिसकी आज दुनियाभर में चर्चा हो रही है। निकाय चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जाति, धर्म मंदिर, मस्जिद की राजनीति से लोगों का भला नहीं होने वाला है लोग महंगाई से परेशान हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है किसानों को उचित मूल्य फसलों का नहीं मिला।
जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति.ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है. सफाई की स्थिति बेहद खराब है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार जिला महासचिव सुनील मौर्य हर्षवर्धन कोरी, मनोज मिश्रा मो नदीम रजा, मोहित महराज यूथ विंग के जिला अध्यक्ष नवीन यादव जुल्फिकार आलम उर्फ सूरज प्रधान यू के द्विवेदी मो इसराइल फरीद अहमद मायादेवी मो सिराज सचिन गुप्ता सन्तोष कोरी अभय वर्मा मोहित सोनी कुलभूषण शाहू सुनीता सोनकर दिलीप वर्मा गायत्री मिश्रा रवि साहू अफलाल अहमद नीलेश चतुर्वेदी आदि प्रमुख लोग थे।