-सपा महानगर कमेटी ने आयोजित किया समाजवादी परिवार समागम
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही जनता का ध्यान विकास के रास्ते से भटकाकर धर्म के नाम पर हिंदू-मुस्लिम को आपस में बांटती है, लेकिन अब अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उनहोंने कहा कि जनता 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए स्वयं घर से निकल चुकी है।
उक्त बातें पूर्व मंत्री पाण्डेय ने बिड़ला धर्मशाला समाजवादी परिवार समागम में बतौर मुख्य अतिथि कही। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने समागम में सपाइयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को बेदखल करें उन्होंने कहा कि यूपी में अमन-चैन के लिए सपा सरकार जरूरी है।
महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि भाजपा सरकार में नौजवान, किसान, व्यापारी सभी बेरोजगार हो गए हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, मो. हलीम पप्पू, प्रवक्ता राकेश यादव, शक्ति जायसवाल, बलराम यादव, नंदू गुप्त, राजीव त्रिपाठी, महेंद्र शुक्ल, पवन तिवारी, लक्ष्मण कनौजिया, राम भजन यादव, बद्री त्रिपाठी, विजय यादव, अवधेश यादव, प्रदीप चौबे, शिवांशु तिवारी, महंत आनंद दास, रमेश दास, शोएब खान, संजय सोनकर, देवा श्रीवास्तव, कलावती पांडेय, अमित पांडेय, अमन सागर, घनश्याम यादव आदि मौजूद रहे।