मिल्कीपुर। क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान देवदूत के रूप में गरीबों की मदद करने वाले एवं कोरोना महामारी में 24 घंटे कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनके कार्यों की सराहना की। इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्त पर निकली पुलिस फोर्स पर मिल्कीपुर बाजार वासियों ने अपने दरवाजे, छतों व रोड के किनारे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में खड़े होकर पुष्प वर्षा की। इस दौरान पुलिस के अधिकारी बाजार में पैदल गश्त करते हुए माइक से लोगों को लॉक डाउन के नियम और कोरोना से बचाव के लिए तरीक़े बता रहे थे।इसके साथ ही इंस्पेक्टर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो 24 घंटें पुलिस हाजिर है।कभी भी फोन करके आवश्यकता अनुसार पुलिस की मदद ले सकते हैं। साथ ही पुलिस वालों ने लॉक डाउन के दौरान अभीतक लोगों को अपने घरों में रहकर पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इंस्पेक्टर इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यदि इसी प्रकार लोगों का सहयोग मिलता रहा तो हर हाल में कोरोना डर कर भाग जाएगा।उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा तभी है जब आप अपने घरों से निकलेंगे। अगर आप अपने घर में हैं तो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से रमेश प्रताप सिंह, प्रधान राम अनुज जायसवाल, संतोष कौशल, कमलेश कौशल, रमेश कौशल, अविनाश जायसवाल, बजरंगी जायसवाल,दीपक सिंह व एबीबीपी के प्रांतीय मंत्री अंकित शुक्ला आदि ने पुलिस टीम को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया।
मवई में भी पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने की पुष्पवर्षा

मवई। मवई थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।गुरुवार को मवई प्रभारी चन्द्रभान यादव,उपनिरीक्षक संजय यादव उपनिरीक्षक राजीव सागर ,पुलिस कर्मी उदयभान ,नरेंद्र प्रताप यादव आदि पुलिस कर्मियों का मवई चौराहे पर ग्रामीणों फूल बरसाकर का स्वागत किया। पुलिसकर्मीयों की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ये कर्मयोद्धा अपने जान की परवाह किए बगैर दिन रात काम कर हम सब को सुरक्षा का एहसास करा रहे है।