-अरुण सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता आप में शामिल
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहाकि पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को घर-घर तक पहुंचाएंगे, उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल को उत्तर प्रदेश में चाहती है।
श्री सिंह ने आज सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा माडल है उसी तरह यूपी के सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहाकि ईमानदार नेतृत्व की सरकार हो और नीयत साफ हो तो सब कुछ संभव है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में आज जन-जन की जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम है, जनता चाहती है कि प्रदेश में ’आप’ की सरकार बने। श्री सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव को आम आदमी पार्टी सेमीफाइनल के तौर पर देखती है पूरा चुनाव हम मजबूती के साथ रहेंगे पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने जिला स्तर पर कमेटी बनाई है जिसमें दिल्ली विधानसभा के विधायक जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी और पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त सदस्य पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करेंगे।
अरुण सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता दिल्ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
-अयोध्या फैजाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण सिंह यादव, बार एसोसिएशन के चुनाव लड़ चुके राजेश यादव अतीक अहमद एडवोकेट, यश राज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदीप यादव, विपिन सिंह एडवोकेट, आयुष सिंह एडवोकेट, धनीराम यादव एडवोकेट, मोहन लाल यादव एडवोकेट, अर्जुन यादव संजय यादव एडवोकेट, जय सिंह एडवोकेट एम टी जैदी एडवोकेट हरकिशन यादव एडवोकेट, साधु राम यादव एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।