-हनुमागढ़ी में दर्शन कर साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
अयोध्या। 2022 के चुनावी महासमर में प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने रामनगरी अयोध्या में अपनी ताकत का अहसास कराया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जनपद की दो विधानसभा में रैलियां करने के बाद जैसे ही रामगनगरी अयोध्या पहुंचे तो उनके रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो को लेकर यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। जैसे-जैसे अखिलेश यादव का रोड शो आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे जनसैलाब भी जुटता गया, लेकिन शाम छह बजे प्रचार थमते ही अखिलेश के रोड शो को फैजाबाद नगर में प्रवेश से पहले ही उदया चौराहे पर रोक दिया गया। इसके बाद सपा सुप्रीमो हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए गए। सड़क के किनारों से लेकर छतों तक पर अखिलेश का दीदार करने के लिए लोगों की बेताबी और उत्साह रहा।
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी तेज नारायण पांडेय पवन को विजयश्री दिलाने पहुंचे सपा सुप्रीमो को अयोध्या के साधु-संतों ने भी आर्शिवाद दिया। राम कथा पार्क से निकल कर जैसे ही रोड शो का विजय रथ नये घाट पहुंचा संत मंहतों ने आगवानी की। यहां से हनुमानगढ़ी तक पहुंचने में ही अखिलेश को डेढ़ घंटे लग गए। विजय रथ पर सवार सपा सुप्रीमो ने भी मालाएं उछाल-उछाल कर उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते रहे। अयोध्या में तो लोग मंदिरों के गुम्बद तक पर खड़े नजर आए। कई स्थानों पर सपा सुप्रीमो को गदाएं और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। भारी भीड़ के कारण धीरे-धीरे चल रहा रोड शो उदया चौराहे पर प्रचार अवधि के चलते शाम छह बजे समाप्त हो गया। हालांकि रोड शो को लेकर फैजाबाद नगर तक में लोग सपा सुप्रीमो का इंतजार करते रहे। बता दें कि रोड शो राम कथा से गांधी पार्क तक निरोध था, लेकिन समयावधि समाप्त होने के कारण रोड शो पूरा नहीं हो पाया।
सपा महानगर कमेटी ने जगह-जगह किया स्वागत
-समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम व महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने हेलीपैड पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया राम की पैड़ी पर महेंद्र शुक्ला, राजीव त्रिपाठी बाल योगी रामदास ,राज सदन नंद कुमार गुप्ता नंदू शक्ति जायसवाल, नीटू यादव राजेंद्र मांझी आनंद दास लक्ष्मण कनौजिया ध्रुव गुप्ता सुनील कौशल ,टेढ़ी बाजार चौराहा पार्षद हाजी असद प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव राकेश यादव रवि यादव देवा श्रीवास्तव दुर्गेश वर्मा , साकेत महाविद्यालय, आभास कृष्ण यादव शिवांशु तिवारी, मोहित यादव दीपक यादव अवनीश वर्मा ,अमानीगंज पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव लल्ली देवी मंसूर प्रधान अवनीश पांडे गुलाब बाड़ी अभय यादव, योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद सादिक, गुदड़ी बाजार जाकिर हुसैन पाशा मोहम्मद हनीफ पप्पू संजय सिंह, औरंगजेब रिजवान विशाल पाल नौशाद राई केके गुप्ता, ,नियावा मोहम्मद सोहेल जगदीश यादव अजय पांडे आसिफ चांद वीरेंद्र श्रीवास्तव, रिकाबगंज चौराहा, उमेश यादव, संजय सिंह कमलेश सोलंकी, राहुल यादव, सादमान खान जमीन सिकंदर, मुस्कान सावलानी एवं सिविल लाइन गांधी पार्क पर अर्जुन यादव सोमू, पति यादव, विद्याभूषण पासी, अरावनी पासवान ने भव्य स्वागत किया भव्य स्वागत किया इस मौके पर पूरी अयोध्या में उत्साह का माहौल था एवं बड़ी संख्या में व्यापारी कार्यकर्ता साधु संत एवं नौजवानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।