-युवाओं की टोली पहुंची कंपनी गार्डन और गुलाबबाड़ी

नववर्ष पर गुलाबाडी में सेल्फी लेती युवती
अयोध्या। वर्ष 2021 तमाम कष्टों और प्रतिबंधों के बीच रहा। लोगों ने अपनों को खोया तो नौकरी पर भी संकट से दो चार होना पड़ा। न दिन का शुकूं और न रात में चैन। लेकिन वर्ष 2022 सुख और शांति में बीते इसलिए तमाम लोगों ने मंदिरों में आराध्य के दर्शन से नया वर्ष 2022 की शुरूआत की। भोर से ही मां सरयू की जलधारा में आचमन और हनुमानगढ़ी पर वीर बजरंगी के दर्शन को लोगों का ताता लगा रहा। जयकारों से पूरा धाम गूंजायमान रहा। सर्वाधिक भीड़ हनुमानगढ़ी पर रही। पूरा अयोध्या धाम क्षेत्र मेले में तब्दील रहा।
वहीं पूर्वाह्न करीब 11 बजे गुन$गुनी धूप होने पर युवाओं की टोली गुलाबबाड़ी और कंपनी गार्डन तथा अन्य पार्कों की ओर रू-ब-रू हुई। फूल देकर हैप्पी न्यू इयर बोलना तो आम रहा लेकिन अधिकतर मनचाहे होटलों पर व्यंजन थालों को प्राथमिकता दिए। हालांकि कस्बा क्षेत्रों में तमाम युवा तेज साउंड की धुन पर भी थिरकते रहे। नए वर्ष के उमंग कहीं भंग न हो जाए इसके लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही। थानाध्यक्षों से लेकर उच्चाधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
अयोध्या के सरयू तीरे, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी पर पुलिस सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा सतर्क दिखी। पार्कों में भी पुलिस की तैनाती रही। जिससे देर शाम तक खुशियां मनाकर लोग अपने घरों को सकुशल वापस हुए। नए वर्ष की सुबह कोहरे की चादरों से लिपटी आई। तापमान 06 डिग्री सेल्सियस और हवाओं की गति08 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही। वहीं आर्द्रता 90 फीसदी बनी रही।
खास बात यह कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे से आसमान से धुंध छटनी शुरू हुई तो दोपहर होते होते सूरज भी गर्मी लेकर नये वर्ष के उमंग को दोगुना कर दिया। हालांकि शाम होते होते फिर गलन भरी ठंड रही।