लॉक डाउन के दूसरे दिन लोगों ने खरीदी रोजमर्रा की वस्तुएं

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पुलिस प्रशासन ने दूकानों पर नहीं लगने दी भीड़

अयोध्या। लॉक डाउन के चलते मंगलवार को आमददरफ्त सुस्त रही, लोगों को घर में कैद होकर रहना पड़ा। खाद्यान्न, सब्जी, फल और दवा की दूकानें नित्य की भांति खुली और लोगों ने रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदा। पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा और दूकानों पर जमावड़ा लगाये लोगों को कतार लगाकर एक मीटर की दूरी बनाकर सामान खरीदने की हिदायत दिया।
नवीन सब्जी मंडी खुली रहने से क्रेताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही जिसके कारण कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी गयी हिदायतों की अवहेलना हुई। भारी भीड़ की सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया मौके पर पहुंचे तथा लोगों को वायरस से बचाव के लिए जहां जागरूक किया वहीं विक्रेताओं को भी हिदायत दी कि वह कतार लगवाकर सामानों को क्रेताओं को उपलब्ध करायें। आढ़त की दूकानों के सामने एक मीटर दूरी पर चूने की लाइन बनवायी गयी तथा दूकानदारों से कहा गया कि इसके बाहर रहने वाले खरीददारों को ही सामान दिया जाय। प्रशासन की इस व्यवस्था के बाद सब्जी खरीदने वालों की अनावश्यक भीड़ अनुशासित हो गयी जिससे दूकानदारों को भी काफी सहूलियत मिली। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बडे हनुमान मन्दिरों के कपाट मंगलवार को बंद रहे जिससे भगवान के दर्शन करने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी। मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने गये भक्तों को बैरंग अपने घरों को वापस लौटना पड़ा वहीं आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने निकले राहगीरों को पुलिस ने पम्पलेट बांटकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। लोगों को अवगत कराया गया कि धारा 144 लागू होने के बावजूद फार्मेसी, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, फल, सब्जी, किराना, कुकिंग गैस, मिल्क बूथ, एटीएम और बैंक आदि खुले रहेंगे लोग अपने लिए जरूरी सामानों की खरीददारी कर सकते हैं केवल सावधानी इतना करना है कि घर से निकलने के पूर्व मास्क लगा लें और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखें। यह भी बताया गया कि यदि कालाबाजारी व अफवाह फैलाने की सूचना उन्हें मिले तो वह डायल 112 पर सूचना दें जिससे प्रशासन कालाबाजारियों पर प्रभावी अंकुश लगा सके। महिला पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में प्रमुख चौराहों पर आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया और हिदायत दी कि सरकार के सोशल डिस्टेंस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग करें। आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले जिससे एक दूसरे से फैलने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

इसे भी पढ़े  अंटार्कटिका पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप : प्रो. जसवंत सिंह

गोसाईगंज पुलिस ने लॉक डाउन का कराया पालन

गोसाईगंज। गोसाईगंज नगर में लॉक डाउन के दूसरे दिन कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ गोसाईगंज नगर क्षेत्र में टहल रहे युवकों को समझाते हुए कहा कि अगर आप अनायास टहल रहे हैं तो आप समाज के दुश्मन हैं या तो आप अपने घर पर रहे अपने परिवार के साथ रहे कोतवाली प्रभारी के साथ अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा नगर पंचायत गोसाईगंज ने साथ साथ मिलकर छोटी-छोटी दुकानें लगाने वाले सब्जी विक्रेता या फल विक्रेताओं को निर्देश दिया कि दुकान पर बैठे हो लेकिन मास्क लगाए रहो और हर व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाकर रहो वही साथ हीअयोध्या जनपद के समस्त राजस्व न्यायालय चकबंदी न्यायालय के न्यायिक कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित। सारे साप्ताहिक बाजार 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में रेस्टोरेंट कैफे फूड ज्वाइंट भोजनालय ढाबा खाने-पीने के ठेले खोमचे आलू टिक्की छोले भटूरे राजमा चावल छोले कुलचे पानी बतासा पर सामूहिक खाना 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। खाद्य सामग्री पैक कर अथवा होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लागू नहीं।जनपद के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक सामूहिक वाहन ट्रैवलर टेंपो ऑटो प्राइवेट टैक्सी वाहन निजी बसों का परिचालन 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। ई रिक्शा हाथ चलित रिक्शा पर चालक के अतिरिक्त एक सवारी अग्रिम आदेश तक अनुमन्य।सभी प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना होने के आदेश। जनपद के समस्त सिनेमा हाल माल मल्टी ब्रांडेड शोरूम रिटेल शोरूम 2 अप्रैल तक बंद।ड्रग्स फार्मेसी किराना फल सब्जी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू। आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।

इसे भी पढ़े  तेज रफ्तार टाटा सफारी ने बालक को रौंदा, दर्दनाक मौत

मेडिकल स्टोर का एसडीएम ने किया निरीक्षण

बीकापुर। बीकापुर एसडीएम जयेंद्र कुमार ने कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को कस्बे के मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और सेनेटाइजर, मास्क ,दवाओं की बिक्री मूल्य की सूची चस्पा आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते सेनेटाइजर और मास्क अधिक दाम पर न बेचे जाएं। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना मुनाफा लिए सेनेटाइजर और दवाइयां बेचने को कहा। कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं और प्रशासन को सहयोग देंगे। इस मौके पर तहसीलदार दिग्विजय सिंह सहित राजस्व कर्मी मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya