अब्दुल मुगीश व सरफराज के नेतृत्त्व में कईयों ने थामा कांग्रेस का दामन
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर विवेकानंद वार्ड के अब्दुल मुगीश कुरेशी तथा चंद्रशेखर नगर वार्ड के सरफराज पाले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने आए लोगों को कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कांग्रेस का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल कराया। अब्दुल मुगीश कुरेशी समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ निर्मल खत्री ने कहा केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अगर बोलने की हैसियत और ताकत किसी नेता में है तो वह सिर्फ हमारे नेता राहुल गांधी में है। आज राहुल गांधी ही पूरे देश में विपक्ष की आवाज और चेहरा है। श्री खत्री ने बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आप के मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
श्री खत्री ने कहा आगामी नगर निगम चुनाव से पहले जिस तरह युवाओं का आकर्षण कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ता दिखाई पड़ रहा है उससे लगता है कि आम जनता सत्ता में बैठी सरकार के धर्म की राजनीति से ऊब चुकी है। अब जनता को विकास और रोजगार चाहिए। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पार्टी पूरे जिले में नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव गंभीरता और मजबूत प्रत्याशियों के साथ लड़ेगी।
एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा युवाओं की बड़ी तादाद में जुड़ने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और नगर निगम की आमजन के प्रति संवेदनहीनता का लाभ चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अब्दुल हमीद कुरेशी, आदिल कुरेशी, अब्दुल, मुजीब कुरैशी ,अशरफ कुरेशी, मोहम्मद तौकीर ,मोहम्मद शब्बीर, लोटन, मोहम्मद शमशेर ,नूर सलमानी ,मोसाद ,सलीम, चांद, रौनक, अनमोल ,बिलाल, आमिर कुरेशी ,हलीम कुरैशी, आदिल, मीजान ,जीशान हकीम ,नशा मी ,शेर अली, नूर अली, नौशाद, मुन्ना खान वसीम खान ,चुन्ना खान, फैसल अंसारी, खालिद, तौकीर ,समीर ,अबू खुटेटा, अकरम, सुहेल, आजाद बाबू ,गुड्डू, गुफरान, रसीद, सल्लू ,नफीस ,नासिर, जुने, पुनीत कनौजिया, कालू कनौजिया, रवि कनौजिया ,शुभम सिंह, राहुल यादव, संदीप मौर्य ,ओम कपूर ,रमेश मिश्रा ,संदीप कुमार बाबू, इमामबाड़ा ,चांद, शादाब खान, रईस ,जिनका जी गुप्ता, मुजीब घोसी, अब्दुल रहमान, शकील ,तारीख कामरान, शेखर, हमीद ,फैज खान आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उक्त कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य आरिफ आब्दी की महती भूमिका रही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पीसीसी सदस्य आरिफ ,डॉ विनोद गुप्ता ,प्रवीण श्रीवास्तव ,डीएन वर्मा ,चंचल सोनकर ,रामकरण कोरी, ताज मोहम्मद ,फ्लावर नकवी ,रुद्र प्रताप सिंह रिशु, विजय पांडे ,भीम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।