-लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी हारेगी भाजपा
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के प्रभारी बनाए गए नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव सर्किट हाउस पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार उपचुनाव की सीटों को जीतने के लिए तमाम तरह के हाथ कांडों का प्रयोग करेगी साथ ही शासन का भी प्रयोग करेगी भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है ।
लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी हारी है इस प्रकार उपचुनाव में भी उनकी हार होगी इस बार यहां की जनता अखिलेश यादव को अपना नेता मान चुकी है जनता हमारे साथ है इसलिए जीत केवल समाजवादी पार्टी के ही प्रत्याशी की होगी अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है अभी तक तीन आवेदन आ चुके हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मनोनियां पर ही प्रत्याशी की घोषणा मानी जाएगी।
भदरसा मामले पर उन्होंने कहा कि आरोपी जो भी हो कार्यवाही का कार्य कोर्ट के आदेश पर ही होना चाहिए सरकार को इस तरह से द्वेष भावना से कार्य नहीं करना चाहिए अगर किसी के ऊपर आरोप सिद्ध होता है तो कोर्ट आदेश के बाद ही कोई कार्यवाही सरकार को करनी चाहिए। परन्तु योगी सरकार कानून को अपने हाथ में लेकर कार्य कर रही है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री जयशंकर पांडे पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा छोटे लाल यादव बलराम मौर्य महिला अध्यक्ष सरोज यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव आदि मौजूद रहे।